Brazil: महिला ने पड़ोसी के कुत्ते को जिंदा दफनाया, भौंकने से हो चुकी थी परेशान


<p style="text-align: justify;"><strong>Trending News:</strong> ब्राजील में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने पड़ोसी के कुत्ते को जिन्दा दफना दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला पड़ोसी के कुत्ते के ज्यादा भौंकने से नाराज थी. इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया. उसने खुद इस बात को कबूल किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना ब्राजील के प्लैनुरा नगर पालिका की है. जहां 82 वर्षीय महिला ने कुत्ते (नीना) को दफनाने की बात कबूल की है. कुत्ते के मालिक ने पुलिस को बताया कि जब उसने आरोपी महिला से कुत्ते को लेकर सवाल किया तो उसने बगीचे की ओर इशारा किया. उसने बताया कि मैंने नीना को जिन्दा दफना दिया है. यह सुनने के बाद कुत्ते के मालिक ने नीना को जमीन से निकाला.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस की पूछताछ में 82 वर्षीय आरोपी महिला ने बताया कि वह पड़ोसी के कुत्ते के भौंकने के कारण रात को सो नहीं पा रही थी. पिछले कई दिनों से उसकी नींद पूरी नहीं हो पाई थी. इस बात से वह चिढ़ी हुई थी. घटना वाले दिन भी ऐसा ही हुआ. उसने बताया कि लाख मना करने पर कुत्ते ने भौंकना बंद नहीं किया. इसके बाद उसने नीना को जिंदा जमीन में दफनाने का फैसला किया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक कुत्ता जिन्दा है. कुत्ते के मालिक ने समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद नीना अब स्वस्थ है. बताया जाता है कि कुत्ता करीब डेढ़ घंटे तक जिंदा दफन रहा था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इन सब के बावजूद पड़ोसी को अपने किए का कोई पछतावा नहीं है. उसने कुत्ते के मालिक को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे भी ऐसा हुआ तो मैं यही करूंगी. जब पुलिस ने 82 वर्षीय महिला से पूछताछ की, तो उसने कहा कि वह इसे फिर से दफना देंगी. महिला पर जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="India Afghan Relation: भारत ने भेजी बड़ी मदद तो गदगद हुआ तालिबान, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बात" href="https://www.abplive.com/news/world/india-afghanistan-relation-help-to-kabul-praises-pm-narendra-modi-2354645" target="_blank" rel="noopener">India Afghan Relation: भारत ने भेजी बड़ी मदद तो गदगद हुआ तालिबान, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बात</a></strong></p>

Source link

By jaghit