Assembly By Election 2023 Complete Winners List Of Dhupguri Dhanpur Boxanagar Puthupalli Ghosi Bageshwar Dumri Seats

Bypoll Results 2023 Winners List: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की इंडिया और सत्तारूढ़ एनडीए अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. 5 सितंबर को 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें इंडिया अलायंस और एनडीए के बीच सीधा चुनावी मुकाबला देखने को मिला. वहीं, आज (8 सितंबर) इन सीटों पर वोटों की गिनती हुई, इंडिया या एनडीए गठबंधन! जानिए किस सीट से अभी कौन आगे चल रहा है.

सात सीटों में पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट शामिल है. यहां विपक्ष की इंडिया अलायंस और एनडीए के बीच 2024 से पहले एक बड़ी टक्कर है. जानें अबतक इन सीटों पर किस पार्टी के कौन से नेता आगे चल रहे हैं. 

उत्तर प्रदेश के घोसी से सपा प्रत्याशी हैं आगे
उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के बीच बड़ा मुकाबला है. घोसी विधानसभा सीट पर कुल 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं वोट डाले थे. यहां बीजेपी के दारा सिंह चौहान का मुकाबला सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह से है. घोसी विधानसभा सीट से फिलहाल सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह से करीब 1300 वोटो से आगे चल रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सुधाकर सिंह को अबतक 6844 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के दारा सिंह को अभी तक कुल 5472 वोट प्रप्त हुए हैं. 

डुमरी सीट पर कौन आगे? 
झारकंड के डुमरी सीट पर जेएमएम के बेबी देवी का मुकाबला ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने यशोदा देवी से हैं. अब तक आए रुझानों के मुताबिक, यशोदा देवी इस सीट से विपक्ष की उम्मीदवार बोबी देवा से आगे चल रही है. यशोदा देवी को 4124 वोट से आगे हैं. 

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: