[ad_1]
Amitabh Bachchan Health Update : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है. कोविड संक्रमण के बाद क्वारंटाइन में अपना वक्त बिता रहे बिग बी का अब क्वारंटाइन पीरियड भी खत्म होने वाले है. आज अमिताभ बच्चन के क्वारेंटाइन का आखिरी दिन है. उम्मीद है अब एक्टर जल्द काम पर वापस लौट जाएंगे.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन 23 अगस्त को कोविड पॉजिटिव हुए थे. इस बात की जानकारी एक्टर ने ख़ुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी थी. बिग बी को सर्दी, बुखार, सर दर्द और बदन दर्द की शिकायत थी जिसके बाद बीएमसी के अधिकारी और निजी डॉक्टरों की टीम ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की ही सलाह दी थी.
घर पर मौजूद थे डॉक्टर्स
अमिताभ बच्चन की हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए निजी डॉक्टरों की एक टीम उनके साथ उनके घर पर हर वक्त मौजूद थी. कुछ दिन पहले बीएमसी की टीम भी सैनिटाइजेशन करने के लिए उनके घर पहुंची थी. वैसे गनीमत ये रही जिस दैरान बिग बी कोविड पॉजिटिव हुए उस दौरान घर पर उनके परिवार का कोई और सदस्य मौजूद नहीं था इसलिए इसीलिए और कोई कोरोना से प्रभावित नहीं हुआ.
क्वारंटाइन में ऐसे बीता बिग बी का वक्त
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया था कि क्वारंटाइन में उनका वक्त कैसे बीत रहा है. बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया था कि क्वारंटाइन के वक्त उन्होंने अपने सारे काम ख़ुद किए हैं. एक्टर ने लिखा था, ”बिस्तर बनाना, सफाई करना, स्नान और शौचालय, फर्श को पोंछना, आवश्यक प्लग और स्विच को चालू करना, अपना नाश्ता बनाना, अपने कपड़ों को अलमारी में लगाना, ख़ुद कॉल और मोबाइल पर जवाब देना, नर्सिंग स्टाफ की सहायता के बिना डॉक्टरों द्वारा दिए गए पर्चे के हिसाब से खुद दवा लेना…इस समय का जीवन है, और यह उन सभी का सबसे सुखद और संतोषजनक अनुभव है.”
”आपके कर्मचारियों की निर्भरता कम हो रही है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जैसा कि मैंने पहले भी कई बार प्रस्तुत किया है, आपके कर्मचारी पूरे दिन के दौरान क्या करते हैं. जिससे उनका सम्मान होना चाहिए.” आपको बता दें कि बिग बी के कोविड की वजह से केबीसी 14 की शूटिंग भी रुकी हुई थी उम्मीद है अब शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी.
शाही शादी, पति का धोखा और मौत! इस बुक ने खोले Princess Diana की जिंदगी के गहरे राज़
[ad_2]
Source link