America: अमेरिका के हिंदू मंदिर में चोरी, दहशत में भारतीय समुदाय के लोग


<p style="text-align: justify;"><strong>America:</strong> अमेरिका के टेक्सास में एक हिंदू मंदिर में चोरी की घटना सामने आयी है. इस बात से वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग बेहद नाराज हैं. बताया जा रहा है कि चोरो ने मंदिर से बेशकीमती चीजें चुराई हैं. हिन्दू समुदाय के लोग इसे खुद के ऊपर हुए हमले के तौर पर देख रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो घटना 11 जनवरी की है. जब टेक्सास की ब्रेजोस घाटी में श्री ओंकारनाथ मंदिर में चोरी हुई. ब्राजोस वैली श्री ओंकारनाथ मंदिर के बोर्ड के सदस्य श्रीनिवास सुंकरी ने बताया कि यह हमपर आक्रमण जैसा है. गौरतलब है कि ब्राज़ोस घाटी में यह एकमात्र हिंदू मंदिर है जहां चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो चोरी के लिए चोर खिड़की के रस्ते से मंदिर में आये थे. जहां से वे दान पेटी और एक तिजोरी समेत मंदिर के बेशकीमती सामान उठा ले गए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">मंदिर के बोर्ड के सदस्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस घटना के बाद से दहशत जरूर है लेकिन मंदिर के पुजारी सुरक्षित हैं. घटना वाली रात ये मंदिर के पीछे बने अपार्टमेंट में थे जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई है. सदस्य ने बताया की सीसीटीवी की मदद से पड़ताल की जा रही है. घटना वाले दिन मंदिर के अंदर आने वाले वालों को चिन्हित किया जा रहा है हालांकि अभी तक चोरी करने वाले के बारे में पता नहीं चल पाया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बढ़ाई गयी सुरक्षा&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के बाद से मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, साथ ही मंदिर के सदस्यों ने स्थानीय नेताओं से और अधिक सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. दूसरी ओर ब्रेजोस काउंटी शेरिफ पुलिस का कहना है कि वे चोरी की जांच कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Pakistan Crisis: ‘टूट सकता है पाकिस्तान’, भारत चाहे तो कर दे चढ़ाई और POK वापस ले ले’, मुक्तदर खान का बड़ा बयान" href="https://www.abplive.com/news/world/pakistan-facing-economic-crisis-india-can-invade-pakistan-if-they-want-who-is-muqtedar-khan-say-pakistan-can-break-due-to-six-crisis-2311963" target="_blank" rel="noopener">Pakistan Crisis: ‘टूट सकता है पाकिस्तान’, भारत चाहे तो कर दे चढ़ाई और POK वापस ले ले’, मुक्तदर खान का बड़ा बयान</a></strong></p>

Source link

By jaghit