America Joe Biden Military Warplane Shot Down Another Object Flying Over Lake Huron US Canadian Border

US Shot Down Another Flying Object: अमेरिका के आसमान में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखने का मामला नहीं थम रहा है. अमेरिका ने रविवार (12 फरवरी) को एक और फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (Flying Object) अमेरिका-कनाडा बॉर्डर (US Canadian Border) के ऊपर देखा गया था. अमेरिकी सेना के फाइटर जेट (Fighter Jet) ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jo Biden) के आदेश के बाद फाइटर जेट से निशाना बनाया और मार गिराया. 

पिछले एक हफ्ते के अंदर अमेरिका और कनाडा के आसमान में अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (Unidentified Flying Object) दिखने का ये चौथा मामला है. इससे पहले कनाडा ने अमेरिकी विमान की मदद से एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया था.

अमेरिका ने एक और UFO को मार गिराया

अमेरिकी सेना के फाइटर जेट ने हूरोन झील (Lake Huron) के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया है. ये यूएस-कनाडाई सीमा पर हूरोन झील के ऊपर देखा गया था. अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सेना को इसे शूट करने का आदेश दिया, जिसके बाद एक एफ -16 लड़ाकू विमान से पूरी सावधानी के साथ इसे मार गिराया गया. अधिकारियों ने बताया कि ऑब्जेक्ट अष्टकोणीय संरचना के रूप में दिखा था. इसे जमीन पर किसी भी चीज के लिए सैन्य खतरा नहीं माना गया था, लेकिन यह सिविल एविएशन के लिए खतरा पैदा कर सकता था.

एक हफ्ते में चौथी घटना

अमेरिका और कनाडा के आसमान में पिछले एक हफ्ते के भीतर यूएफओ (UFO) दिखने के चार मामले सामने आ चुके हैं. इन चार में से 3 फ्लाइंग ऑब्जेक्ट अमेरिका के आसमान में दिखे थे, जबकि एक यूएफओ को कनाडा के एयर स्पेस में देखा गया था. इन चारों को ही फ्लाइंग ऑब्जेक्ट अब लड़ाकू विमानों के जरिए शूट डाउन किया जा चुका है. 

कनाडा में भी दिखा था हवाई खतरा

पिछले दिनों कनाडा (Canada) में एयर स्पेस भेदने के बाद अमेरिका के फाइटर जेट ने एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया था. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को लेकर खुलासा किया था. पीएम ट्रूडो ने शनिवार (11 फरवरी) को कहा था कि उनके आदेश पर कनाडा के हवाई क्षेत्र में एक अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (Unidentified Object) को मार गिराया गया.

चाइनीज स्पाई बैलून को भी मार गिराया था

सबसे पहले अमेरिका के न्यूक्लियर साइट के ऊपर चाइनीज स्पाई बैलून (Chinese Spy Balloon) देखा गया था, जिसे बाइडेन प्रशासन ने 4 फरवरी को मार गिराया था. बाइडेन प्रशासन ने चीन पर बैलून (Balloon) के जरिए खुफिया जानकारी जुटाने का आरोप लगाया था. वहीं, चीन सफाई देते हुए कहा था कि ये बैलून सिर्फ मौसम संबंधी रिसर्च कार्य के लिए था और अमेरिका ने इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया.

ये भी पढ़ें:

Imran Khan Vs Bajwa: ‘मैं एंटी अमेरिका नहीं हूं…’, पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के बदले सुर, विरोध का ठीकरा बाजवा के सिर फोड़ा

 

Source link

By jaghit