ABP News C Voter Survey Congress Presidential Election Gandhi Family

ABP News C Voter Survey Congress Presidential Election Gandhi Family

ABP News C Voter Survey: कांग्रेस पार्टी इन दिनों 2024 की तैयारियों की मद्देनजर भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. माना जा रहा है कि पिछले दो लोकसभा चुनावों से सियासी वनवास झेल रही कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही कांग्रेस में गांधी परिवार के इतर अध्यक्ष चुने जाने को लेकर भी प्रक्रिया जारी है. ऐसे में एबीपी न्यूज ने सी वोटर्स के साथ मिलकर एक त्वरित सर्वे किया है और इसमें लोगों से कई सवाल पूछे. 

सर्वे में सवा पूछा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष कोई भी बने लेकिन रिमोट कंट्रोल गांधी परिवार के पास ही रहेगा? सर्वे के जवाब में 65 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया है तो वहीं 35 प्रतिशत लोगों ने इससे बात से इंकार कर दिया.

कांग्रेस अध्यक्ष कोई भी बने, रिमोट कंट्रोल गांधी परिवार के पास ही रहेगा?
1. हां  –    65%
2. नहीं –    35%

अध्यक्ष पद के लिए कौन-कौन मैदान में 
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनावों के लिए अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे चल रहा है. माना जा रहा है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत गांधी परिवार के भरोसेमंद हैं और अध्यक्ष पद के लिए वो पहली पसंद हैं. तो वहीं तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर का नाम भी सामने आ रहा है. माना जा रहा है कि वह भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. 

Source link

More From Author

Primary Teacher Career Tips How To Become A Primary School Teacher And Eligibility

Primary Teacher Career Tips How To Become A Primary School Teacher And Eligibility

Imran Khan Party PTI Protest Against Pakistan Government On Increasing Electricity Bill

Imran Khan Party PTI Protest Against Pakistan Government On Increasing Electricity Bill