Pakistan New Caretaker Prime Minister Anwarul Haq Kakar Accused By NAB In Year 2021 For Fake NGO Case

Pakistan New Care Take PM: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से सीनेट सदस्य अनवर-उल-हक काकर को आगामी आम चुनाव होने तक देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया जा चुका है. हालांकि, इसी बीच ABP न्यूज के पास कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर के खिलाफ एक चौंकाने वाला सबूत हाथ लगा है.

ABP न्यूज के पास अनवर-उल-हक काकर को लेकर एक सुपर एक्सक्लूसिव खबर है. खबर के मुताबिक कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर पर भी National Accountability Bureau (NAB) ने आरोप लगाया था. इसको लेकर NAB क्वेटा ने 2021 में कार्यवाहक प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी.

फर्जीवाड़ा कर फंड का गबन किया
NAB ने पाकिस्तान के नए कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वॉयस ऑफ बलूचिस्तान के नाम से एक NGO बनाया और फर्जीवाड़ा कर फंड का गबन किया. अनवारुल हक काकर ने अवैध फंड का इस्तेमाल किया.

वहीं इस मामले को लेकर सूत्रों का कहना है कि अनवारुल हक काकर ने Balochistan Awami Party (BAP) पार्टी में शामिल होकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन किया. इसके बाद NAB ने उनके खिलाफ जांच रोक दी थी. पाकिस्तान के नए कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर हक काकर को ISI का भी बहुत करीबी माना जाता है.

बलूचिस्तान अवामी पार्टी के सदस्य
52 वर्षीय काकर बलूचिस्तान प्रांत के एक पश्तून हैं और बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) के सदस्य हैं. ये पार्टी देश के शक्तिशाली प्रतिष्ठान (सेना) के करीब मानी जाती है. काकर के रविवार (13 अगस्त) को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने की उम्मीद है.

इसके लिए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संविधान के अनुच्छेद 224(1ए) के तहत कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर काकर की नियुक्ति की मंजूरी दी. आपको बता दें कि नेशनल असेंबली 9 अगस्त को भंग किये जाने के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुनने के लिए शहबाज शरीफ और विपक्षी दलों के बीच बैठकों का दौर शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें:

Canada Hindu Temple Attack: कनाडा में फिर निशाने पर आया हिंदू मंदिर, खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़फोड़

Source link

By jaghit