Madhya Pradesh Corona Update MP Corona Active Cases MP May Soon Get Free For Covid 19 ANN

MP Corona News: वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) ने एक समय पर दुनिया की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था. इस दौरान कई लोग काल के गाल में समा गए. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सहित पूरा देश इससे अछूता नहीं रहा. वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोरोना के केवल दो मामले बचे हैं. इन दोनों मामलों में से एक राजधानी भोपाल (Bhopal) में, जबकि दूसरा मामला व्यवसायिक राजधानी इंदौर (Indore) से है. हालांकि मध्य प्रदेश के शेष जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. 

लंबे समय बाद आखिरकार मध्य प्रदेश उस स्टेज पर आ गया है, जब एक बार फिर प्रदेश कोरोना मुक्त हो सकता है. प्रदेश में अब केवल दो ही सक्रिय मरीज बचे हैं. स्वास्थ्य विभाग मध्य प्रदेश को करोना मुक्त करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. यदि पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है, जबकि एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. 

कोरोना संक्रमण से मौत का ये है आंकड़ा

गुरुवार (22 जून) तक मध्य प्रदेश में कोरोना के 3 सक्रिय मरीज मौजूद थे, लेकिन एक मरीज के ठीक हो जाने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 2 बची है. इन सबके बीच सबसे सकारात्मक बात ये रही कि लंबे समय से कोरोना संक्रमण से मध्य प्रदेश में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्य 10 हजार 786 है. 

कोरोना से सावधान रहने की जरूरत- डॉ एसपी सोनाने

करोना स्पेशलिस्ट डॉ एसपी सोनाने के मुताबिक अभी भी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. मध्य प्रदेश में यदि एक भी मरीज मौजूद है तो ऐसी स्थिति में सावधानी ही मरीजों की संख्या नहीं बढ़ाने में बड़ा योगदान कर सकती है. उन्होंने बताया कि मौसम परिवर्तन के साथ अब कोरोना मरीजों की संख्या और कम सकती है. हालांकि लोगों को हमेशा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की आवश्यकता है. मध्य प्रदेश में भले ही मरीजों की संख्या शून्य हो जाए लेकिन देश में अभी भी कई पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं, इसलिए सावधानी ही कोरोना पर लगाम कसने का सबसे बड़ा साधन है. 

ये भी पढ़ें: MP News: कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दी सफाई, बोले- ‘कांग्रेस में बेटों को आगे बढ़ाने…’

Source link

By jaghit