भारत के चार दिवसीय दौरे पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल इंदौर में महाकाल मंदिर जाएंगे, पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे

Nepal PM Pushpa Kamal Dahal India Visit: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushpa Kamal Dahal) आज (31 मई) से चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचेंगे. इस दौरान पीएम प्रचंड दोनों देशों के बीच सबंधों को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे.

दिसंबर 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी. उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा. वहीं, यात्रा के दौरान प्रचंड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar)  से भी मुलाकात करेंगे.

महाकाल मंदिर के दर्शन करेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ दो जून को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार (30 मई) को दी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) उनकी अगवानी करेंगे. अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रचंड इंदौर में दो जून को पूर्वाह्न पहुंचने के बाद उज्जैन जाएंगे जहां भगवान श्री महाकाल मंदिर जाकर दर्शन करेंगे.’’

तीन जून को पीएम प्रचंड का ये होगा कार्यक्रम

अधिकारी ने आगे बताया, प्रचंड इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में दो जून को इंदौर में रात्रि भोज भी देंगे. उन्होंने कहा कि प्रचंड तीन जून को इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे और इसी दिन अपराह्न में वह नयी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

मुख्यमंत्री ने आज इंदौर और उज्जैन जिलाधिकारी को मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री की गरिमामय अगवानी, स्वागत और उनके सम्मान में होने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति के संबंध में निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें.

Cabinet Reshuffle In Assam: लोकसभा चुनाव 2024 पर है सीएम हिमंता बिस्व सरमा की नजर! मंत्रिमंडल में क्यों किए दो बड़े बदलाव

Source link

By jaghit