Coronavirus Cases Update In India 9355 Covid 19 Case And 69 Death Recorded On 27th April

Coronavirus Cases in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (27 अप्रैल) को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने पिछले 24 घंटों कोरोना के 9,355 नए मामले दर्ज किए. वहीं, 26 नई मौतों के बाद देश में अब तक कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है. हालांकि, आज मामले बीते दिन से कम सामने आए हैं. 

बीते दिन बुधवार (26 अप्रैल) को देश में कोरोना के 9,629 मामले सामने आए थे. वहीं, 29 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी, जिसमें अकेले केरल के 10 मरीज शामिल थे. आज के जारी आंकड़ों के बाद भारत में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 57,410 हो गई है. दैनिक सकारात्मकता दर 4.08 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5.36 प्रतिशत दर्ज की गई है. 

वैक्सीनेशन की स्थिति

कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की बात करें तो अब तक कुल देश में चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 4,43,35,977 पहुंच गया है. अब तक कुल 220,66,54,444 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इसमें पिछले 24 घंटे में 4,358 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं, कोविड मामलों की कुल संख्या 4.49 करोड़ पहुंच गई है.

इन राज्यों में कैसे हैं कोरोना के हालात 

  • राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गई है.बीते दिन 1040 नए मामले सामने आए थे. यहां फिलहाल 4708 एक्टिव केस हैं और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गई है. 
  • राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से  तीन और लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा एक दिन में कोविड-19 के 498 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह जानकारी राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
  • देश भर में हुई 26 मौतों के आंकड़ों में अकेले केरल में 6 मौतें दर्ज की गई है. बीते दिन भी कुल 29 मौतों में से 10 मौतें केरल में रिकॉर्ड हुई थी. 
  • वहीं, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 627 नए कोविड मामले सामने आए, जिनमें बुलंदशहर में एक मौत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1.63 प्रतिशत है. 

ये भी पढ़ें: 

Suicide Case: फोन पर पति से हुआ झगड़ा, घर छोड़ निकली प्रेग्नेंट महिला, फिर बीच किनारे मिली लाश, जानें पूरा मामला

Source link

By jaghit