[ad_1]
UK Longest Scooter: ब्रिटेन के केविन निक्स ने 57 वर्ष की उम्र में हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने दुनिया का सबसे लंबा स्कूटर बनाया है, जिसकी लंबाई करीब 22 फीट है. बता दें कि निक्स पेशे से एक बिल्डर और डिजाइनर भी हैं. उन्होंने पहले भी कई ऐसे कारनामे कर दिखाये हैं.
कहां से आया आइडिया ?
उन्होंने कहा कि मोबिलिटी स्कूटरों के लिए सेल्स सर्विस रिपेयर करने के बाद उन्हें यह रिकॉर्ड तोड़ने वाला स्कूटर बनाने की प्रेरणा मिली. एक दिन उन्होंने मोबिलिटी स्कूटर के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पर नजर डाली तो सोचा कि वह दुनिया के सबसे बड़े स्कूटर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं
कब दर्ज होगा यह रिकॉर्ड ?
बता दें कि अभी तक दुनिया के सबसे लंबे स्कूटर की लंबाई करीब 10 फीट है, जिसे निक्स ने अब तोड़ दिया है. उनके इस रिकॉर्ड को इसी महीने के अंत में 25 और 26 सितंबर को ब्रिटेन के यॉर्कशायर के एल्विंगटन एयरफील्ड में होने वाले स्ट्रेट लाइन ऑटोमोटिव रिकॉर्ड्स इवेंट के दौरान दर्ज किया जाएगा.
केविन निक्स ने क्या कहा ?
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना 22 फीट लंबा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया, जिसे उन्होंने टूटे हुए मोबिलिटी स्कूटर के पुर्जों का उपयोग करके मात्र तीन दिनों में बनाया. इस स्कूटर की कीमत बहुत किफायती है. भारतीय मुद्रा के हिसाब यह स्कूटर का दाम मात्र 16,000 रुपये है. अभी तक दुनिया का सबसे लंबा स्कूटर 10 फीट का हुआ करता था. इस स्कूटर में कुल 4 पहिए लगें हैं, इसमें भी आम स्कूटर की तरह 2 लोग ही एक साथ बैठेंगे.
[ad_2]
Source link