Assembly Elections 2023 Exit Polls: मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड विधानसभा चुनावों के नतीजों का दिन आ गया है. गुरुवार (2 मार्च) को तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे. त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी. राज्य में लगभग 88 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ था. नगालैंड में करीब 84 प्रतिशत और मेघालय में 76 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. चुनाव के नतीजों से पहले तीनों राज्यों के एग्जिट पोल (Exit Poll) से जानिए कहां किसकी सरकार बनने का अनुमान है.
सबसे पहले त्रिपुरा की बात करते हैं. त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 31 सीटें जरूरी हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 36-45 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि टीएमपी (टिपरा मोथा) को 9-16 सीटें, लेफ्ट+कांग्रेस को 6-11 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही. टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 21-27 सीटें, लेफ्ट+ को 18-24, टीएमपी को 12-17 सीटें दी गई हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी बताई जा रही है.
नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी को बहुमत?
नगालैंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की गई है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 38-48 सीटें, एनपीएफ को 3-8 सीटें, कांग्रेस को 1-2 सीटें और अन्य को 5-15 सीटें मिलने का अनुमान है. टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल में बीजेपी-एनडीपीपी को 39-49 सीटें, एनपीएफ को 4-8 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस का खाता नहीं खुल रहा. नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 31 सीटें जरूरी हैं.
मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान
वहीं मेघालय के एग्जिट पोल की बात करें तो यहां पेंच फंसता दिखा रहा है. ज्यादातर एग्जिट पोल में यहां त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान जताया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनपीपी को 18-24 सीटें, बीजेपी को 4-8 सीटें, कांग्रेस को 6-12 सीटें, टीएमसी को 5-9 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें दी गई हैं.
बीजेपी-एनपीपी करेगी गठबंधन?
टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल में, एनपीपी को 18-26 सीटें, बीजेपी को 3-6 सीटें, टीएमसी को 8-14 सीटें, कांग्रेस को 2-5 सीटें मिलने का अनुमान है. मेघालय में कोनराड संगमा की एनपीपी एक बार फिर बीजेपी के साथ सरकार बना सकती है. उन्होंने एग्जिट पोल के बाद इस बात के संकेत भी दिए थे. उन्होंने कहा था कि नतीजों के बाद अगर बीजेपी से गठबंधन की जरूरत पड़ी तो राज्य के हित में फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-