​Government Jobs 2023 Apply For 350 Plus Posts From 28 January

JKPSC MO Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्सा अधिकारी (बैकलॉग) के पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 28 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट jkpsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पाएंगे. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 फरवरी 2023 है.

अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती अभियान चिकित्सा अधिकारी के 378 रिक्ति पद को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

ऐसे होगा चयन
अधिसूचना के अनुसार इन पद के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

news reels

इस तरह कर सकेंगे अप्लाई

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें
  • स्टेप 3 फिर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें
  • स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरें
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें
  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें
  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें

यह भी पढ़ें-

​Government Jobs 2023: इस राज्य में जल्द होने वाली है 2700 से ज्यादा पद पर भर्तियां, जानें डिटेल्स

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit