Covid Positive Samples Reveals Presence Of All Omicron Variants In Community

Corona Update: चीन में कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच भारत पर भी महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस बीच एक डराने वाली रिपोर्ट सामने आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार (9 जनवरी) को बताया कि देश में ओमिक्रोन के सभी वेरिएंट की उपस्थिति का पता चला है. 324 कोविड पॉजिटिव सैंपल की सेंटिनल सीक्वेंसिंग से इसकी जानकारी मिली है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “29 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 के बीच लिए गए 324 कोविड पॉजिटिव नमूनों की ‘सेंटिनल सीक्वेंसिंग’ से पता चला है कि इनमें सभी में ओमीक्रोन वेरिएंट की मौजूदगी मिली. इन वेरिएंट में बीए.2 और इसके सब वेरिएंट 2.75, XBB (37), BQ1 और BQ1.1 (5) और अन्य वेरिएंट शामिल हैं.

पॉजिटिविटी रेट पर लगाम है

हालांकि, अभी महामारी के संक्रमण की दर पर लगाम लगी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “जिन क्षेत्रों में इन वेरिएंट का पता चला है, वहां मृत्यु दर या संक्रमण के मामलों में वृद्धि की सूचना नहीं है.” ये सैंपल अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से लिए गए थे. बयान में कहा गया कि 50 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के पॉजिटिव नमूनों में XBB (11), BQ1.1 (12) और BF7.4.1 (1) वेरिएंट पाए गए. सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई थी.

news reels

जीनोम सीक्वेंसिंग से हुआ खुलासा

बयान में कहा गया कि 29 दिसंबर और 7 जनवरी के बीच 324 पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए 22 इंसाकोग प्रयोगशालाओं (Insacog Laboratories) में भेजा गया था, इनमें ओमिक्रोन के सभी सैंपल में BA.2 और इसके सब-वेरिएंट 2.75, XBB (37), BQ1 और BQ1.1 (5) की मौजूदगी मिली.

एयरपोर्ट पर हो रही रैंडम टेस्टिंग

बता दें कि 24 दिसंबर 2022 से देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का रैंडम कोरोना टेस्ट शुरू किया गया है. तब से विभिन्न एयरपोर्ट पर 7,786 उड़ानों से 13,57,243 अंतर्राष्ट्रीय यात्री भारत आए, जिनमें से 29,113 रैंडमली चयनित यात्रियों का RT-PCR के जरिए परीक्षण किया गया. 

ये भी पढ़ें-भारत में जानलेवा ठंड! उत्तर प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 100 के करीब, 2022 में इतने लोगों ने गंवाई जान, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के हो रहे शिकार

Source link

By jaghit