5th December History Tamilnadu Ex CM Jailalita Death Trending News Viral News Offbeat News

Historical Events of 5th December: आज से दिसंबर के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो रही है. दिन 5 दिसंबर है. इतिहास के पन्ने पलटकर जब इस तारीख को तलाशेंगे तो आपको कई अच्छी और बुरी घटनाएं इस दिन में दर्ज मिलेंगी. इनमें से कुछ सिर्फ भारत से जुड़ी हैं तो कुछ पूरी दुनिया से. इनमें से किसी भी घटना को भुलाना संभव नहीं है. हर घटना का अपना महत्व है. आइए आपको बताते हैं 5 दिसंबर से जुड़ी कुछ बड़ी ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में.

5 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं

  • 1657 – शाहजहां के छोटे बेटे मुराद ने खुद को बादशाह घोषित किया.ट
  • 1917 – रूस में नई क्रांतिकारी सरकार गठन तथा रूस-जर्मनी के बीच युद्ध विराम.
  • 1943 – जापानी हवाई जहाज ने कोलकाता पर बम गिराया.
  • 1946 – भारत में होमगार्ड संगठन की स्थापना हुई.
  • 1950 – सिक्किम भारत का संरक्षित राज्य बना.
  • 1960 – अफ्रीकी देश घाना ने बेल्जियम के साथ राजनयिक संबंध समाप्त किए.
  • 1971 – भारत ने बंगलादेश को एक देश के रूप में मान्यता दी.
  • 1974 – माल्टा गणराज्य घोषित हुआ.
  • 1989 – मुलायम सिंह यादव पहली बार (उत्तर प्रदेश) के मुख्यमंत्री बने.
  • 1990 – विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी दो वर्ष के अंतराल के बाद पहली बार लोगों के सामने आए.
  • 1992 – आज ही के दिन भारत के अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में स्थित बाबरी मस्जिद का विवादास्पद ढांचा गिरा दिया गया था. इसके साथ ही भारत के अनेक हिस्सों में दंगे भड़क उठे.
  • 1993 – मुलायम सिंह यादव पुन: (उत्तर प्रदेश) के मुख्यमंत्री बने थे.
  • 1997 – भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी, इटली में पोम्पेली और हम्रयूलेनियम स्थल, पाकिस्तान में शेरशाह सूरी निर्मित रोहतास का क़िला और बांग्लादेश में सुंदरवन को यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल या.
  • 1998 – रूस 2002 में भारतीय नौसेना को ‘क्रिवाक श्रेणी’ के बहुउद्देश्यीय युद्धपोत देने पर सहमत.
  • 1999 – चेचेन्या में रूस ने अस्थायी तौर पर सेना तैनात करने की घोषणा की.
  • 1999 – आज ही के दिन भारतीय सुंदरी युक्ता मुखी ‘मिस वर्ल्ड’ चुनी गईं.
  • 2003 – चेचेन्या में ट्रेन में आत्मघाती हमले में 42 लोगों की मौत, जबकि 160 घायल.
  • 2005 – एक नये क़ानून द्वारा ब्रिटेन में समलैंगिक पुरुष (गो) और समलैंगिक स्त्री (लेस्बियन) का वैध सम्बन्ध स्थापित करने की मान्यता दी गई.
  • 2008 – रूस के राष्ट्रपति दामित्री मेदेवेदेव ने अगली पीढ़ी की परमाणु अभियांत्रिकी को भारत के साथ संयुक्त रूप से विकसित करने का प्रस्ताव किया.
  • 2013 – यमन की राजधानी सेना में रक्षा मंत्रालय परिसर पर आतंकवादी हमले में 52 लोगों की मौत.
  • 2016 – आज ही के दिन तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें

Gujarat Polls 2022: फाइनल राउंड का काउंटडाउन शुरू, 93 सीटों पर होगी वोटिंग, सीएम भूपेंद्र पटेल, हार्दिक समेत कई VIP की किस्मत दांव पर

News Reels

Source link

By jaghit