Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emanuel Macron) के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हिरोशिमा और नागासाकी में हुए परमाणु हमले (Nuclear Attack) का जिक्र किया है. उन्होंने इस बातचीत में कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध एक उदाहरण है कि युद्ध को जीतने के लिए किसी देश के मुख्य शहरों पर हमला करने की जरूरत नहीं होती है.
यहां हैरान करने वाली बात ये है कि रूस एक तरफ जहां खैरस़ॉन में वेस्टर्न बैंक से हटने का आश्वासन दे रहा है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत में जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु हमले का जिक्र किया है. पुतिन ने जिस परमाणु हमले का जिक्र किया है उससे यूरोप के नेता डर गए हैं.
परमाणु युद्ध की आशंका मंडरा रही
इस साल फरवरी में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से दुनिया भर में परमाणु युद्ध की आशंका मंडरा रही है. यूक्रेन में सैन्य हमलों के तेज होने और परमाणु युद्ध के मौजूदा खतरे के बीच, युद्धग्रस्त राष्ट्र के निवासियों के लिए यह एक लंबी सर्दी होने जा रही है. डेली मेल ने बताया कि पुतिन ने मैक्रों के साथ बातचीत में कहा कि जापान पर जिस परमाणु हमले से द्वितीय विश्व युद्ध का अंत हुआ, उसने प्रदर्शित किया कि जीतने के लिए आपको प्रमुख शहरों पर हमला करने की जरूरत नहीं है.
News Reels
डरे हुए हैं यूरोप के नेता
पश्चिमी देशों के नेता यूक्रेन में चल रहे युद्ध का निर्णायक अंत करने के लिए सामरिक परमाणु हथियार का उपयोग करने के पुतिन के संभावित फैसले से डरे हुए हैं. रूस ने यूक्रेन पर खेरसॉन शहर में रेडियोधर्मी सामग्री से भरे बम का इस्तेमाल करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने इस दावे को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि रूस के लोग अक्सर दूसरों पर आरोप लगाते हैं.
ये भी पढ़ें-
भारत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जानें अब क्या कहा