List Of Companies Who Laid Off Employees: मंदी के डर से इस साल बहुत सी कंपनियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की है. इस सूची में जिन कंपनियों का नाम है, वे अपने क्षेत्र की बड़ी नामी कंपनियां हैं, जहां से बहुत सारे इंप्लाइज को हटा दिया गया. इनमें माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, ओला, फोर्ड, अनएकेडमी, बायजू, एचसीएल, फेसबुक, जिओमी, ओरेकल, विप्रो, नेटफ्लिक्स आदि का नाम शामिल है. आइए देखते हैं इन्वेंटिवा के मुताबिक ऐसी कंपनियों की पूरी सूची.
माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी टेक फील्ड से पहली ऐसी कंपनी है जिसने हजारों की संख्या में इंप्लाइज को निकाला है. कंपनी ने इंप्लाइज की संख्या साफ नहीं की है पर ऐसा माना जा रहा है कि रिस्ट्रिक्टिंग प्रोसेस में कंपनी ने दुनियाभर से बड़ी संख्या में इंप्लाइज को हटाया है.
अनएकेडमी और बायजू
एजुकेशन इंडस्ट्री में ये दोनों कंपनियां बड़ा नाम हैं. अनएकेडमी ने पिछले दिनों 150 से अधिक कर्मचारियों को हटाया है. हालांकि कंपनी के सीईओ ने इस बात से साफ इंकार कर दिया. उनका कहना है कि कंपनी में रीस्ट्रक्चरिंग नहीं चल रही है और हर किसी को उसके काम के मुताबिक रोल दिया गया है. रेलवेल जोकि अनएकेडमी की ही सहायक कंपनी ने भी अपनी आधी स्ट्रेंथ को कम कर दिया.
बायजू ने भी इस साल हजारों कर्मचारियों को काम से निकाला है और कंपनी की तैयारी 2500 इंप्लाइज को और निकालने की है. कंपनी का कहना है कि ये उनकी कॉस्ट कटिंग का तरीका है क्योंकि फंडिंग में तमाम तरह की समस्या आ रही थी.
ट्विटर
ट्विटर का टेकओवर एलन मस्क ने कर लिया है और उनके मालिक बनने के बाद बहुत से इंप्लाइज की नौकरी पर आंच आने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का प्लान कुल 7500 कर्मचारियों में से 75 प्रतिशत को निकालने का है.
ओला
ओला टैक्सी सर्विस ने भी इस बार कर्मचारियों को निकाला है और अप्रेजल भी नहीं किए हैं. ऐसा ग्लोबली फंडिंग की समस्या आने से हुआ है. रीस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस के तहत ओला ने करीब 500 इंप्लाइज को निकाला है.
गैप
गैप इंक ने हाल ही में सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क ऑफिस से करीब 500 इम्प्लॉइज को हटाया है. ये कॉरपोरेट सेक्टर में होने वाली लेटेस्ट छंटनी है. इस छंटनी से पता चलता है कि कंपनी के अंदरूनी हालात ठीक नहीं हैं.
फोर्ड
यूएस बेस्ड कंपनी फोर्ड ने करीब 3000 इंप्लाइज और कांट्रैक्ट वर्कर्स को हटाया है. ये कर्मचारी यूएस, कनाडा और इंडिया के हैं जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. कंपनी की अभी और इंप्लाइज को हटाने की तैयारी है.
इस लिस्ट में शामिल दूसरी कंपनियां हैं एचसीएल, मीटा, जिओमी, ओरेकल, टेनेसेंट और विप्रो. इन कंपनियों ने भी बड़ी संख्या में इंप्लाइज को नौकरी से हटाया है.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पानी है तो यहां करें क्लिक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI