In December This Year Tri-series Between India West Indies And New Zealand Will Be Organized In Mumbai

Womens’s Under-19 Tri Series: इस साल दिसंबर महीने में महिला अंडर-19 ट्राई सीरीज (Under-19 women’s tri-series) खेला जाएगा. इस ट्राई सीरीज में भारत के अलावा वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीम होगी. साथ ही इस सीरीज के मुकाबले मुंबई में खेले जाएंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके अलावा अगले साल महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. दरअसल, पहली बार महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) का आयोजन का आयोजन किया जा रहा है.

महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारी!

बहलहाल, मुंबई क्रिकेट एसोशिएशन से बीसीसीआई ने इस बाबत बात की है. मिली जानकारी के मुताबिक, डीवाई पाटिल स्टेडियम के अलावा बीकेसी ग्राउंड को इस सीरीज के लिए तैयार किया जा रहा है. वहीं, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के साथ प्रस्तावित ट्राई सीरीज 20 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. बीसीसीआई के अधिकारियों ने बताया कि महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारी के मद्देनजर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. ताकि, भारतीय चयनकर्ता आगामी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए बेहतर खिलाड़ियों का चुनाव कर सकें. महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन 14 जनवरी से 29 जनवरी के बीच किया जाएगा.

मेंस और वीमेंस क्रिकेटर को मिलेंगे बराबर पैसे

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने पिछले दिनों बड़ा ऐलान किया था. दरअसल, अब भारतीय महिला क्रिकेटरों को पुरूष क्रिकेटरों के बराबर वेतन मिलेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले दिनों इस बात का ऐलान किया था. बहरहाल, महिला क्रिकेट के लिए यह अहम कदम माना जा रहा है. अब तक महिला क्रिकेटरों को पुरूष क्रिकेटरों के मुकाबले कम पैसे मिलते थे, लेकिन अब बीसीसीआई ने मेंस और वीमेंस प्लेयर्स को बराबर पैसे देने का बात कही है.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिले विराट कोहली, फोटो वायरल

NZ vs SL: ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी से बरपाया कहर, श्रीलंका ने सिर्फ आठ रन पर गंवाए 4 विकेट

Source link

By jaghit