देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित होने वाले नए मामले लगभग 2,112 दर्ज किए गए हैं. नए मामलें सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,40,748 हो गई जबकि इलाज चल रहे मरीजों की संख्या घटकर 24,043 रह गई है. हालांकि बीते हुए तीन दिनों में आज कोरोना के कम केस दर्ज किए गए. लेकिन त्योहार के मौके पर लोगो को बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि कोरोना से टीकाकरण के बावजूद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं और ओमिक्रोन के एक्सबीबी सब-वैरियएंट के भी मामलें लगातार बढ़ रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से चार और लोगों की मौत होने के बाद मृतको की संख्या बढ़कर 5,28,957 पर पहुंच गई है. कोरोना से संक्रमित होने वाले इन चार लोगों में केरल में संक्रमण से जान गंवाने वाले वे तीन लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम मृतकों के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए सूची में जोड़े गए हैं.
स्वास्थय मंत्रालय ने जारी किए कोरोना के आंकड़े
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमितों की तुलना में इलाज चल रहे मरीजों की संख्या 0.05 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 994 लोगों के संक्रमण से ठीक होने की जानकारी मिली है. शुक्रवार को इलाज चल रहे रोगियों की संख्या 25,037 थी.स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार प्रतिदिन संक्रमण दर 1.01 प्रतिशत दर्ज की गई है. तो वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.97 प्रतिशत रही और संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,87,748 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है.मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 219.53 करोड़ टीकाकरण दिए जा चुकें है.
ताज़ा वीडियो
कोरोना से संक्रमित हुए आंकड़े
देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक दर्ज किए गए थे.देश में 19 दिसंबर 2020 को संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई थी. पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ से अधिक हो गए थे.
यह भी पढ़े:Corona Virus: कोविड का निगेटिव इफेक्ट, 5 से 9 साल की किशोरियों को भी हो रहे पीरियड्स