Delhi Covid Cases Latest Update: शहर के हेल्थ डिपार्टमेंट (Health Department Delhi) द्वारा जारी डेटा के मुताबिक दिल्ली (Delhi) में कोविड के 67 नये केस सोमवार को सामने आए. इनके आने के बाद यहां कोविड पॉजिटिविटी रेट 3.1 प्रतिशत हो गया है. लेटेस्ट बुलेटिन में दी जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी में इन नये केसेस के आने के बाद कुल कोविड केसेस की संख्या 20,04,187 हो गई. वहीं कोविड से मरने वालों की संख्या 26,506 पहुंच गई. नये केसेस के बारे में जानकारी तब हुई जब दिल्ली में 2160 टेस्ट किए गए. इनमें से 67 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए.
रविवार को सामने आए इतने केस –
एक दिन पहले इससे अधिक संख्या में कोविड केसेस पाए गए थे. यानी रविवार को 1.52 पॉजिटिविटी रेट के साथ कुल 79 कोविड केसेस रिकॉर्ड किए गए थे. वहीं अगर इसके भी एक दिन पहले की बात करें तो कोविड से एक मौत हुई और 137 केसेस के साथ पॉजिटिविटी रेट शनिवार को 1.73 प्रतिशत रहा.
कैसे रहे पिछले हफ्ते के आंकड़े –
पिछले हफ्ते के आंकड़ों की बात करें तो बुधवार को 1.42 पॉजिटिविटी रेट के साथ कुल 96 केस रिकॉर्ड किए गए वहीं मंगलवार को 1.07 पॉजिटिविटी रेट के साथ कुल 74 केसेस सामने आए. बुलेटिन के एकॉर्डिंग दिल्ली में टोटल एक्टिव कोविड केसेस की संख्या 390 है जबकि 299 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
इतने बेड हैं ऑक्यूपाई –
जहां शहर में 8,835 कोविड बेड्स पेशेंट्स के लिए रिजर्व रखे गए हैं, वहीं इनमें से 40 बेडों पर मरीज हैं. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 42 कंटेनमेंट जोन हैं. ये भी जान लें कि तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में कुल कोविड केसेस की संख्या सर्वाधिक 28,867 हुई थी. ऐसा 13 जनवरी के दिन हुआ था. इतना ही नहीं 14 जनवरी को तीसरी वेव के दौरान पॉजिटिविटी रेट 30.6 के साथ सबसे ज्यादा था.
ये भी पढ़ें:
भी पढ़ें:
Delhi Weather News: दिल्ली में टूटा 16 साल का रिकॉर्ड, अक्टूबर में दूसरी बार हुई सबसे अधिक बारिश