Nuclear Attack: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध छिड़े हुए 7 महीने हो चुके हैं. इस बीच कई बार मध्यस्थता भी की गई, लेकिन वो नाकाम रही. दोनों देशों के रवैये की वजह से ये युद्ध लंबा खिंचता चला गया. इसका असर अब दुनिया की अर्थव्यवस्था (Economy) पर नजर आने लगा है. इन सब के बीच भारत ने भी युद्ध को रोकने के लिए बात की. भारत ने चिंता जताई कि इस युद्ध में परमाणु ठिकानों पर हमले से दुनिया के सामने बड़ा संकट पैदा हो सकता है.
रूस-यूक्रेन युद्ध में सबसे अधिक चिंता परमाणु संयंत्रों पर हमले और परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर जताई जा रही है. कुछ दिनों पहले रूस ने धमकी भी दी थी कि यूक्रेन को परमाणु हथियारों के हमले के लिए तैयार रहना चाहिए. मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब खबर है कि रूसी सेना रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को परमाणु हमला करने से रोकने के लिए तख्तापलट कर सकती है. पुतिन को परमाणु हमले की अनुमति देने की संभावना नहीं है.
पुतिन को करना पड़ सकता है विद्रोह का सामना
अंग्रेजी वेबसाइट मिरर के मुताबिक, रूस पर सरकारों को सलाह देने वाले ब्रिटिश सूत्रों का कहना है कि अगर पुतिन परमाणु हमले का दवाब बनाते हैं तो उन्हें बगावत का सामना करना पड़ सकता है और तख्तापलट हो सकता है. संभावना जताई जा रही है कि पुतिन की जगह उनके विश्वासपात्र प्रिगोझिन को सेना सामने रख सकती है. इसके अलावा दूसरी संभावना ये व्यक्त की जा रही है कि सुदूर पूर्व और सुदूर उत्तर क्षेत्र साइबेरिया विद्रोह, अव्यवस्था और तोड़ने का कदम उठा सकती है. सैन्य विशेषज्ञों का ये भी मानना है कि पुतिन नॉर्ड 1 और 2 गैस पाइपलाइनों के उल्लघन के लिए पश्चिमी बनियादी ढांचे पर विशेष बलों के हमले का विचार कर रहे हैं.
पहले भी हो चुकी है पुतिन को हटान की चर्चा
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का परिणाम जो सोचा था वैसा नहीं रहा. इसके बाद चर्चा तेज हो गई कि व्लादिमीर पुतिन को युद्ध में खराब प्रदर्शन के लिए और उनके खराब स्वास्थ्य के कारण हटाया जा सकता है. इससे पहले भी दावा किया गया है कि पुतिन को सत्ता हटाने की साजिश हो रही है. ये भी दावा किया गया कि अगर रूस में तख्तापलट होता है तो शांति से तो बिल्कुल नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: यूक्रेन बॉर्डर पर परमाणु हथियारों के परीक्षण की खबरों के बीच आया रूस का जवाब, जानें क्या कहा
ये भी पढ़ें: ‘रूसियों को एक-एक करके करेंगे नॉकआउट’, जेलेंस्की ने पुतिन को दी खुली चुनौती