NSE Nifty Crosses Record High India Stock Market Closes In Green After Buying In FMCG Consumer Durables Stocks FMCG

Stock Market Closing On 19 February 2025: भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र बेहद ऐतिहासिक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लाइफटाइम हाई बनाने में कामयाब रहा है. एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81 अंकों के उछाल के साथ 22,122 अंकों पर क्लोज हुआ है. वैसे दिन के ट्रेड में निफ्टी 22,186 अंकों के लेवल पर जा पहुंचा था जो उसका रिकॉर्ड हाई है. बीएसई सेंसेक्स 281 अंकों के उछाल के साथ 72,281 अंकों पर बंद हुआ है. 

रिकॉर्ड हाई पर मार्केट वैल्यू 

शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप पहली बार 392 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया था. बाजार बंद होने पर बीएसई मार्केट कैप 391.74 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 389.41 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. यानि आज के ट्रेड में बाजार का मार्केट वैल्यू 2.33 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 














इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE MidCap 40,044.47 40,219.02 40,006.37 00:04:11
BSE Sensex 72,706.51 72,881.93 72,308.68 0.39%
BSE SmallCap 46,022.75 46,122.41 45,901.79 0.80%
India VIX 16.02 16.12 13.70 5.22%
NIFTY Midcap 100 49,310.95 49,524.85 49,263.90 0.36%
NIFTY Smallcap 100 16,258.30 16,331.45 16,231.55 0.40%
NIfty smallcap 50 7,546.00 7,595.25 7,535.00 0.11%
Nifty 100 22,618.25 22,686.05 22,527.75 0.34%
Nifty 200 12,240.95 12,278.75 12,198.60 0.35%
Nifty 50 22,122.25 22,186.65 22,021.05 0.37%

सेक्टर का हाल 

आज के कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स शानदार तेजी के साथ बंद हुए. जबकि सरकारी कंपनियों के इंडेक्स, रियल एस्टेट, सरकारी बैंकों के इंडेक्स और आईटी स्टॉक्स का इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है. मिड कैप और स्मॉल स्टॉक्स में खरीदारी की बदौलत दोनों ही इंडेक्स शानदार तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ और 13 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर तेजी के साथ और 22 गिरकर क्लोज हुए. 

चढ़ने – गिरने वाले शेयर्स 

आज के कारोबार में बजाज फिनसर्व 2.29 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.04 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.77 फीसदी, आईटीसी 1.58 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि लार्सन 1.11 फीसदी, टीसीएस 0.70 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

Tax Demand Waived: 1 करोड़ टैक्सपेयर्स को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, 1 लाख रुपये तक टैक्स डिमांड किया माफ!

Source link

By jaghit