<p>सास-बहू का रिश्ता बेहद खास होता है. ऐसा कहा जाता है कि बहु ही घर बनाती भी है और बिगाड़ती भी है. हमेशा कहा जाता है कि हर लड़ाई का कारण सास ही होती है, लेकिन ऐसा नहीं है. कई बार ऐसी बहुएं घर में आती हैं, जो पूरे घर के माहौल को खराब कर देती हैं. घर की शांति बिगड़ जाती है. सास-ससुर के लिए जीवन मुश्किल हो जाता है. ये ऐसी महिलाएं हैं, जो जिस भी घर में जाती हैं, वहां कोई भी सुरक्षित नहीं रहता. आइए जानते हैं विस्तार से कैसी होती हैं वो महिलाएं.</p>
<ul>
<li>जब एक नई लड़की घर में बहू के रूप में आती है, तो उसे कुछ एडजस्टमेंट करने पड़ते हैं. अगर बहू थोड़ा भी एडजस्टमेंट करने से इनकार करती है और अपनी बातों पर अड़ी रहती है, तो ससुराल की शांति को प्रभावित कर सकती है. और वह बाद में भी किसी भी चीजों के लिए एडजस्टमेंट करने को तैयार नहीं होती है.</li>
<li>कुछ महिलाएं होती हैं जो किसी भी छोटे से छोटे कारण के लिए अपने ससुराल से अलग होने के लिए बोलती है और साथ ही उनके बेटे को भी अलग कर देती है. उनका यह स्वार्थी उन्हें एक पुत्र को उसके माता-पिता से दूर कर देता है.ऐसा परिवार कभी भी खुश नहीं हो सकता है.</li>
<li>यदि आपकी बहु बहुत अच्छी हो, लेकिन उसमें बातचीत की आदत है और मिर्च-मसाले के सहारे बातें दूसरों तक पहुंचाने की, तो समस्या तो अवश्य होगी. इस कारण घर में लड़ाई भी हो सकती है. यह परिवार के सदस्यों को आपसी विरोध में ले सकता है.</li>
<li>हो सकता है कि आपने ऐसी कई खबरें पढ़ी हों, जिनमें बहू ने अपने ससुरालवालों को मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप से इतनी परेशानी पहुंचाई हो कि उन्हें अपने बुढ़ेपे में पुलिस की मदद लेनी पड़ी हो. कई लड़कियां अपने कारण ससुराल वालों को मार भी देती हैं.</li>
</ul>
<h3>ये भी पढ़ें: <strong><a title="पार्टनर से बात-बात में हो जाती है बहस, चिंता न करें सीख लें मनाने का ये तरीका" href="https://www.abplive.com/lifestyle/arguments-happen-while-talking-to-your-partner-learn-this-way-to-persuade-2597047" target="_self">पार्टनर से बात-बात में हो जाती है बहस, चिंता न करें सीख लें मनाने का ये तरीका</a></strong></h3>