Atlas Air Boeing Cargo Plane Emergency Landing: अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा टल गया, जहां एटलस एयर बोइंग 747-8 कार्गो विमान के इंजन में आग लगने के बाद मियामी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान में उड़ान भरने के तुरंत बाद आग लग गई थी.
इस संबंध में एटलस एयर ने कहा कि चालक दल ने सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया और विमान को सुरक्षित रूप से लैंड किया. न्यूज एजेंसी राउटर्स के मुताबिक कंपनी गुरुवार (18 जनवरी) को देर रात हुई घटना का कारण पता लगाने के लिए विमान निरीक्षण करेगी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आए एक वीडियो में विमान के बाएं पंख से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं. फिलहाल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है. फ्लाइटवेयर डेटा से पता चला कि जिस विमान की इमरजेंसी की गई वह बोइंग 747-8 था. बोइंग का 747-8 विमान चार जनरल इलेक्ट्रिक GEnx इंजनों की मदद से संचालित होता है.
घटना में कोई हताहत नहीं हुआ
हवाईअड्डे ने रॉयटर्स को बताया कि जहाज में खराबी सूचना मिलते ही मियामी-डेड फायर रेस्क्यू हरकत में आया और सहायता के लिए विमान के पास पहुंचा. फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस घटना के बाद अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने 171 विमानों को अस्थायी रूप से उड़ान न भरने को कहा है. FAA ने कहा है कि उड़ान भरने से पहले विमानों की जांच की जाएगी.
JUST IN: Engine Failure On Boeing 747 Flight Departing Miami pic.twitter.com/g7F8LP4K7H
— Lucky Burglar 🇺🇸 🏴☠️ (@lucky_burglar) January 19, 2024
अलास्का एयरलाइंस के विमान का हिस्सा टूटा
इससे पहले 5 जनवरी को पोर्टलैंड के ओरेगॉन से उड़ान भरने के तुरंत बाद अलास्का एयरलाइंस के मैक्स 9 विमान का एक हिस्सा टूट गया था. इस वजह से विमान में सवार 171 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स की सांसें अटक गई थी.
जापान में विमान के कॉकपिट में दरार
ऐसी ही एक घटना हाल ही में जापान से भी सामने आई थी जहां उड़ान भर रहे बोइंग 737 विमान की कॉकपिट की खिड़की में दरार दिखी. दरार दिखने के बाद विमान को हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा था. रिपोर्ट के अनुसार, विमान में चालक दल के अलावा कुल 65 यात्री सवार थे. हालांकि, गनीमत यह रही कि किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई .