Japan Earthquake Watch Viral Video Rising Waves Of Tsunami After In Japan

Japan Earthquake: जापान में सोमवार (1 जनवरी) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई. जापान में भूकंप के बाद सुनामी की लहरें उठ रही हैं. भूकंप सेंट्रल जापान के इलाक़ों में महसूस किया गया है. .भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4:10 बजे इशिकावा प्रान्त के नोटो क्षेत्र में आया. 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, खतरे को देखते हुए ईशीकावा के तटीय क्षेत्रों में लोगों से फौरन इलाक़ों को खाली करने के लिए कहा गया है. इन लोगों से किसी ऊंची जगहों पर जाने के लिए बोला गया है. जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है. 

सुनामी की वायरल हो रही वीडियो 

इस बीच सोशल मीडिया पर सुनामी की पहली लहर की वीडियो वायरल हो रही है, जो बेहद ही भयावह हैं. इसके साथ ही जापान में आये भीषण भूकंप का भी वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि एबीपी न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सका है.

भूकंप का वीडियो वायरल 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टोर में आलमारियों में रखे गए सामान कैसे भूकंप के कारण भरभरा कर गिरने लगते हैं. वीडियो में भूकंप से घबराए लोग बचने और छिपने का प्रयास कर रहे हैं. 

तीन घंटे में 30 झटके 

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन घंटों में मध्य जापान में 30 से अधिक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनकी तीव्रता 3.6 से 7.5 तक रही है. इसके साथ ही इशिकावा, निगाटा, नागानो और टोयामा प्रान्त को खतरे वाले जोन में चिन्हित किया गया है. 

उधर भूकंप और सुनामी के खतरे को देखते हुए जापान में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया है.जापान में भारत के दूतावास ने सोशल मीडिया साइट पर इसकी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में पलने वाले आतंकी ही बन गए देश के लिए सिरदर्द, 2023 के ये आंकड़ें दे रहे गवाही

Source link

By jaghit