Israel Gaza Attack Jabalia Refugee Camp Attack Engineer Loses 19 Family Members In Israeli Air Raid

 Israeli Air Raid: इजरायल और हमास के बीच पिछले 25 दिनों से जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल के दिनों में गाजा पर इजरायल के हमले तेज हो गए हैं. अब तक साढ़े नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच इजरायल ने अपने ताजा हमले में उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया है,  हमले में 50 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इसी हमले में अल जजीरा के एक इंजीनियर ने अपने परिवार के 19 सदस्यों को खो दिया है. 

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार,  इंजीनियर मोहम्मद अबू अल-कुमसन ने जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई हमलों में अपने पिता और दो बहनों सहित परिवार के 19 सदस्यों को खो दिया है. मंगलवार को हुए इस हमले को इस लड़की का अब तक का सबसे बड़ा नरसंहार बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद कुमसन अल जजीरा में ब्रॉडकास्ट इंजीनियर थे. 

अल जजीरा ने की हमले की निंदा 

जबालिया शरणार्थी शिविर हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए अल जजीरा ने इसकी निंदा की है. अल जजीरा ने अपने बयान में कहा कि, “हम जघन्य और अंधाधुंध इजरायली बमबारी की कड़ी निंदा करते हैं, इस हमले में हमारे समर्पित एसएनजी इंजीनियर, मोहम्मद अबू अल-कुम्सन के परिवार के 19 सदस्यों की मौत हो गई, यह बेहद दुखद और अक्षम्य है.”

गाजा ने भी बताया इसे नरसंहार

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जबलिया नरसंहार के दौरान मोहम्मद ने अपने पिता, दो बहनों, आठ भतीजों और भतीजियों, उनके भाई, उनके भाई की पत्नी और उनके चार बच्चों, उनकी भाभी और एक चाचा को खो दिया. ” उधर, गाजा के प्रवक्ता इयाद अल-बजुम ने खान यूनिस के एक अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इन इमारतों में सैकड़ों नागरिक रहते हैं. इजरायल ने इस इलाके को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. यह नरसंहार है. फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी गाजा में घनी आबादी वाले इलाके जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए. वहीं, इजरायली सेना का कहना है कि उसने उत्तरी गाजा में हमास के आतंकियों और उसके बुनियादी ढांचे पर हमला किया.

ये भी पढ़ें: ‘गाजा के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप पर इजरायल की एयरस्ट्राइक में 50 लोगों की मौत’, हमास का दावा

 

Source link

By jaghit