देखिए Vladimir Putin की 'सीक्रेट' कहानियां !


<p>एक तरफ रूस, यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध में फंसता नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ रूस के दागिस्तान से सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें रूस के मुसलमानों और पुलिस के बीच झड़पें चल रही हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि यूक्रेन के साथ-साथ अब रूस में रह रहे मुसलमानों ने भी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.&nbsp;</p>
<p>ऐसे में सवाल उठता है कि रूस में आखिर ऐसा क्या हुआ कि वहां के मुसलमान व्लादिमीर पुतिन का विरोध कर रहे हैं? वहीं रूस दागिस्तान पर भारी दबाव क्यों बना रहा है? क्या है रूस के इलाके दागिस्तान की पूरी कहानी आइए जानते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>सोवियत यूनियन का विघटन</strong><br />1991 में सोवियत यूनियन के विघटन के बाद छोटे-छोटे 21 गणराज्यों को मिलाकर रूस बना. इसमें क्रीमिया को भी जोड़ दिया जाए तो अब ये संख्या बढ़कर 22 हो चुकी है. इन्हीं में से एक रिपब्लिक है दागिस्तान जो रशियन मैप पर 8वें नंबर पर आता है. ये इतना छोटा सा देश या यूं कहें रीजन है कि अगर आप विश्व के मैप पर इसे ढूंढने की कोशिश करेंगे तो आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी. दागिस्तान एक छोटा से देश है. दागिस्तान के एक तरफ कैस्पियन सी है, तो वहीं नीचे की तरफ अजरबैजान और लेफ्ट की तरफ जॉर्जिया और ऊपर की तरफ चेचन्या आते हैं.</p>

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: