[ad_1]
Queen Elizabeth Funeral: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बीते शाम मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में जरूर शामिल होंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास इस कार्यक्रम से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि यह कार्यक्रम 19 सितंबर को लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में हो सकता है.
कई और महत्वपूर्ण लोग होंगे शामिल
महारानी के अंतिम संस्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा कई देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ और भी महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे. बता दें कि 9 सितंबर की शाम को ब्रिटेन की 96 साल की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया था. भारत ने भी 11 सितंबर को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
चार्ल्स III बने नए किंग
महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद किंग चार्ल्स III ब्रिटेन के नए राजा घोषित हो गए. भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे सेंट जेम्स पैलेस (St. James’s Palace) में एक्सेशन काउंसिल की बैठक में किंग चार्ल्स को आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन का सम्राट चुना गया. इसके बाद सेंट जेम्स पैलेस की बालकनी से चार्ल्स III को राजा घोषित किया गया. एक्सेशन काउंसिल को पदग्रहण परिषद के तौर पर भी जाना जाता है. बता दें, ये प्रिवी काउंसिल (Privy Council) के सदस्यों से बना है.
इससे पहले महाराजा चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के नए सम्राट के रूप में शुक्रवार को पहली बार बकिंघम पैलेस पहुंचे थे.
कहां रखा जाएगा महारानी का कॉफिन
महारानी एलिजाबेथ के लिए कैथेड्रल में विशेष प्रार्थना सभा रखी गई है. ऑपरेशन यूनिकॉर्न (Operation Unicorn) के तहत रानी का ताबूत (Coffin) अभी स्काट्लैंड के निवास होलीरूड (Hollyrood) में रहेगा. जानकारी के मुताबिक, ताबूत को 13 सितंबर को लंदन लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link