Mike Pompeo Over Xi Jinping: यूएस (US) के पूर्व सेक्रेटरी माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) ने कहा कि वो अपने कार्यकाल के दौरान वर्ल्ड के दर्जनों नेताओं से मिल चुके हैं, लेकिन वो जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से मिले तो वो दुनिया के सबसे उदासीन नेता लगे. इस बात का उल्लेख माइक पोम्पिओ ने अपनी किताब ‘नेवर गिव एन इंच: फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव’ में किया है. माइक पोम्पिओ ने कहा कि वो कई बार राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिल चुके हैं और उन्होंने उनमें बेदर्द और एक आइडल कम्युनिस्ट स्पष्टवादी पाया.
पूर्व सेक्रेटरी माइक पोम्पिओ ने कहा कि जब भी वो शी जिनपिंग से मिलते थे तो वो चाइनीज विक्टिम हुड के बारे में बात करते थे. उन्होंने कहा कि मैं निजी तौर पर शी जिनपिंग को बहुत ही बेदर्द मानता हूं. वही रूस के राष्ट्रपति वाल्मादिर पुतिन एक फनी इंसान हैं. वो दुष्ट होने के बावजूद हंसमुख प्रकृति के हैं. वहीं शी जिनपिंग बहुत ही गंभीर हैं. मैंने उन्हें कभी भी हंसते नहीं देखा.
विचार थोपने के लिए उत्सुक रहते थे
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को एक आइडल कम्युनिस्ट स्पष्टवादी पाया. वो हमेशा गंभीर चर्चा करते थे. वो चर्चा करने वक्त हमेशा अपने मुद्दों पर विचार-विमर्श करने को लेकर तत्पर रहते थे. वो हमेशा अपने विचार थोपने के लिए उत्सुक रहते थे, भले ही वो आपकी बात सुनने का दिखावा करता हो. उनकी सोच एक पूर्वी जर्मन या सोवियत कम्युनिस्ट के मनोवैज्ञानिक प्रोफाइल में फिट बैठता है. उन्होंने कहा कि जब मैं अपनी सेना के दिनों में पढ़ने आया था तब सोवियत कम्युनिस्ट के बारे में जानकारी हासिल की थी.
चीन के नेता सबसे अलग
विदेश विभाग में मेरे चीन के नीति सलाहकार माइल्स यू ने बाद में मुझे बताया कि सामान्य रूप से Chinese Communist Party (CCP) नेताओं और विशेष रूप से महासचिव शी ने भोले-भाले अमेरिकी नेताओं की भूमिका निभाने के लिए बहुत ज्यादा नॉलेज को क्लेक्ट किया है. उन्होंने आगे कहा, ” मैं वर्ल्ड के दर्जनों नेताओं से मिल चुका हूं लेकिन शी जिनपिंग उन सब में सबसे अप्रिय नेता थे. मैंने चीन के शासन को हाई लेवल पर साकार होते देखा है और इस बात से वाकिफ हो चुका हूं कि इसके नेता चीनी लोगों से कितने अलग थे.
ये भी पढ़ें:Google Layoffs: 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी के बाद गूगल के CEO अब उठाने से जा रहे ये बड़ा कदम