<p style="text-align: justify;"><strong>America:</strong> अमेरिका के इंडियाना स्टेट की मोनरो झील से दो भारतीय छात्रों के शव बरामद किए गए हैं, जो पिछले सप्ताह झील में लापता हो गए थे. भारतीय छात्रों की पहचान सिद्धांत शाह (19 साल) और आर्यन वैद्य (20 साल) के रूप में हुई है. </p>
<p style="text-align: justify;">दोनों भारतीय छात्र अपने दोस्तों के साथ पिछले हफ्ते मोनरो झील में तैरने गए थे. लेकिन फिर वह वहां से वापस नहीं आए. दोनों छात्र आईयू के केली स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाई कर रहे थे. यह दोनों ही 15 अप्रैल से पानी में गायब हो गए थे. झील में भारतीय छात्रों के लापना होने की खबर से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया. काफी खोजबीन के बाद इनके शव बरामद किए गए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मौसम के कारण रेस्क्यू था मुश्किल </strong></p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिकी अधिकारियों ने भारतीय छात्रों के शव मिलने के बाद कहा कि ख़राब मौसम के कारण रेस्क्यू कर पाना हमारे लिए मुश्किल हो रहा था. उन्होंने बताया कि हमने शुरुआत से ही मामले को गंभीरता से लिया था. खबर मिलने के बाद से ही घटनास्थल पर गोताखोरों की टीम और रेस्क्यू टीम को भेजा गया था. दोनों छात्रों की उसी दिन से तलाश जारी थी. जिसके बाद आखिरकार गोताखोरों को दोनों छात्रों के शव मिल गए हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>15 अप्रैल को लापता हुए थे छात्र </strong></p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाह और वैद्य 15 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ झील पर बोटिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने तैरने का फैसला किया. इस दौरान जब दोनों पानी में कूदे लेकि बाहर नहीं आए. हादसे के दौरान उनके दोस्तों ने उनकी मदद करने की कोशिश तो की लेकिन सफलता नहीं मिली. </p>
<p style="text-align: justify;">घटना को लेकर प्राकृतिक संसाधन विभाग के प्रतिनिधि लेफ्टिनेंट एंजेला गोल्डमैन ने कहा कि स्कूबा गोताखोरों का उपयोग करने के बाद उन्हें खोजने में हमें छह दिन लग गए. उन्होंने बताया कि बारिश ने भी हमारे रेस्क्यू को प्रभावित किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Video: कैलिफोर्निया के डिज्नीलैंड में शो के दौरान धू-धू कर जलने लगा ड्रैगन का सिर, लोगों के छूटे पसीने" href="https://www.abplive.com/news/world/america-disneyland-in-california-tom-sawyer-island-fantasmic-show-dragon-bursts-into-flames-2390987" target="_blank" rel="noopener">Video: कैलिफोर्निया के डिज्नीलैंड में शो के दौरान धू-धू कर जलने लगा ड्रैगन का सिर, लोगों के छूटे पसीने</a></strong></p>