Urmila Matondkar Participated In Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Today In Jammu Kashmir

Urmila Matondkar In Bharat Jodo Yatra: जम्मू में आज (24 जनवरी) को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत नगरोटा के शीतली से हुई. बॉलीवुड अभिनेत्री और नेता उर्मिला मातोंडकर भी कांग्रेस की इस यात्रा में शामिल हुईं. उन्होंने यात्रा में शामिल होने से पहले एक वीडियो भी शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा कि यह यात्रा राजनीति से ज्यादा सामाजिक महत्व रखती है.

उर्मिला मातोंडकर के साथ राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर कर कांग्रेस ने ट्वीट किया कि अभिनेत्री भारत जोड़ो में शामिल हुईं. देश से प्यार करने वाले, देश जोड़ने की मुहिम से जुड़ रहे हैं. जब से पार्टी ने पदयात्रा को शुरू किया है तब से कई सितारे यात्रा से जुड़ चुके हैं. राहुल गांधी के साथ पूजा भट्ट, आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, सेना के दिग्गज अधिकारी समेत कई कलाकार चले हैं. दिल्ली में कमल हासन भी पिछले महीने पैदल मार्च में शामिल हुए थे. 

‘भारतीय एकता को आगे बढ़ा रही यात्रा’

मातोंडकर ने यात्रा में शामिल होने से पहले भी एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा कि इस सर्द ठंड में वह सभी को जम्मू से संबोधित कर रही हैं. अब से थोड़ी देर में वह यात्रा में शामिल होंगी. इस यात्रा की मदद से भारतीय एकता को आगे बढ़ाया जा रहा है. हमे भी इसे बढ़ाने में मदद करनी चाहिए. 

कल हरपुरा बनिहाल के लिए रवाना होगी यात्रा

इसके अलावा आज नगरोटा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लद्दाख से आए कांग्रेस के सदस्यों ने राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान लद्दाखी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को लद्दाख के मुद्दों पर चर्चा की. कांग्रेस के शेड्यूल के तहत 25 जनवरी की सुबह 8 बजे यात्रा मैत्रा रामबन से शुरू होकर खोबाग में रुकेगी और दोपहर 2 बजे हरपुरा बनिहाल के लिए रवाना होगी. 

ये भी पढ़ें: 

Rashtriya Bal Puraskar: क्या है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, किन बच्चों को मिलता है, जानिए इससे जुड़े हर सवाल के जवाब

Source link

By jaghit