UPUMS Staff Nurse Recruitment 2023: स्टाफ नर्स के पद पर नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए यूपीयूएमएस रोजगार पाने का बढ़िया मौका लेकर आया है. यहां 200 से अधिक पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से चल रही है और जल्द ही इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए अगर आप भी इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, तो देर न करें और फटाफट बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस के स्टाफ नर्स पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 फरवरी 2023 है.
क्या है पात्रता
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, नर्सिंग में डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है. ये डिग्री या डिप्लोमा मान्यता प्राप्त संस्थान से लिया गया हो, ये भी जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार को कम से कम 50 बेड के अस्पताल में मिनिमम दो साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. इसके साथ ही नर्स एंड मिडवाइफ के रूप में उसका स्टेट या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है.
एज लिमिट क्या है
इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. ये भी जान लें कि सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी. मौका अच्छा है, योग्य हों तो तुरंत फॉर्म भर दें.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
यूपीयूएमएस स्टाफ नर्स पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upums.ac.in.
यह भी पढ़ें: ICG की इस भर्ती के लिए आज से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI