UPSSSC Forest Guard Exam 2022 Last Date To Apply Extended Till 09 November 2022 UP Forest Guard Vacancies

UPSSSC Forest Guard Exam 2022 Last Date Extended: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो यूपी वन दरोगा वैकेंसी (UP Forest Guard) के लिए आवेदन करना चाहते हों लेकिन किसी वजह से अब तक ऐसा न कर पाए हों, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 09 नवंबर 2022 कर दी गई है. यानी अब इन पदों के लिए कल तक आवेदन किया जा सकता है.

होगी बंपर पद पर भर्ती

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से फॉरेस्ट गार्ड के कुल 701 पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि इस पद के लिए केवल वही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने पीईटी 2021 परीक्षा पास कर ली हो. यानी वैलिड पीईटी स्कोर होने पर ही कैंडिडेट्स इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

क्या है आवेदन के लिए योग्यता

इस पद के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हो. इसके साथ ही जिन्होंने यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 परीक्षा भी पास की हो. जहां तक आयु सीमा की बात है तो 21 से 40 साल के कैंडिडेट्स आवेदन के लिए योग्य हैं. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए यहां भी क्लिक कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई

  • यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड पद पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.
  • यहां होमपेज पर Forester नाम का एप्लीकेशन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. अब पद के लिए अप्लाई करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
  • अगले चरण में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस भरें और सबमिट कर दें.
  • अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.

यह भी पढ़ें: इस बैंक में निकली वैकेंसी, 69 हजार से ज्यादा मिलेगा वेतन 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit