UPPSC Civil Judge Recruitment 2022 Last Date Today: यूपी लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले सिविल जज के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इन वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और आज इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे आज यानी 10 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को फॉर्म भर दें. आज के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा. लास्ट डेट निकलने के बाद एप्लीकेशन लिंक डिएक्टिवेट हो जाएगा. आवेदन 10 दिसंबर से हो रहे हैं. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां
- यूपीपीएससी के सिविल जज पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएशन करना जरूरी है.
- इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है – uppsc.up.nic.in.
- यूपीपीएससी सिविल जज रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कुल 303 पद पर भर्ती होगी. ये रिक्तियां यूपी ज्यूडीशियल सर्विस परीक्षा 2022 के माध्यम से भरे जाएंगी.
- इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है.
- जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए.
- यूपीपीएसससी सिविल जज पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 125 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. ये सामान्य कैटेगरी के लिए है.
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 65 रुपये देने होंगे.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.
- यहां सिविल जज जूनियर डिवीजन पद के लिए एप्लीकेशन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें. फीस जमा करें और सबमिट कर दें.
- चाहें तो इसका एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं. ये भविष्य में काम आएगा.
यह भी पढ़ें: ‘पैसे के कारण न रुके किसी बच्चे की पढ़ाई’ द कपिल शर्मा शो में खान सर ने किए ऐसे खुलासे की छलक गए आंसू
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI