Civil Judge Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सिविल जज के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. इन रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और जल्द ही इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ जाएगी. वे कैंडिडेट्स जो यूपीपीएससी के सिविल जज पद पर आवेदन करना चाहते हों, वे डिटेल जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें. ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.
यहां जानें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां
- यूपीपीएससी सिविल जज पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
- आवेदन करने के लिए आपको यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है – uppsc.up.nic.in.
- इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कुल 303 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.
- ये रिक्तियां यूपी ज्यूडीशियल सर्विस परीक्षा 2022 के माध्यम से भरी जाएंगी.
- शैक्षिक योग्यता की बात करें तो मोटे तौर लॉ से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
- इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए.
- इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.
- परीक्षा तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है.
- यूपीपीएसससी सिविल जज पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 125 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. ये सामान्य कैटेगरी के लिए है.
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 65 रुपये देने होंगे.
- आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2023 है.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.
- यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर सिविल जज जूनियर डिवीजन एप्लीकेशन का लिंक दिया हो.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही जो पेज खुले उस पर एप्लीकेशन फॉर्म भरें. फीस जमा करें और सबमिट कर दें.
- चाहें तो इसका एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: गवर्नमेंट जॉब की तलाश है तो यहां करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI