Twenty-one People Killed In Hospital Fire In China's National Capital Know Complete Details

China: चीन की राजधानी बीजिंग के एक अस्पताल में लगी आग में झुलसने के कारण 21 लोगों की मौत हो गई. जबकि 71 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. इस दर्दनाक हादसे के बाद अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई. आग में झुलसने के कारण कई मरीज गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हालांकि मृतकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है. 

सरकार नियंत्रित ‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, बीजिंग के फेंगताई जिले में स्थित एक अस्पताल में आग लगने के बाद यह हादसा हुआ. रिपोर्ट के अनुसार,  मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर आग लगने की खबर मिली. आनन फानन में मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची.

टीम से पहुंचने से पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसके बाद रेस्क्यू कर अस्पताल से 71 मरीजों को अन्य जगह पर स्थानांतरित किया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि आग लगने के कारण के बारे में पता नहीं चल पाया है. हालांकि इसको लेकर जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: Russia: जासूसी के आरोप में पकड़े गए अमेरिकी पत्रकार की जमानत याचिका खारिज, रूस-अमेरिका में बढ़ सकता है तनाव

Source link

By jaghit