​Top 4 Programming Language For High Salary Jobs

आज कल हर कोई पैसा कमाना चाहता है. बेहतर नौकरी पाने के लिए युवा कई प्रकार के कोर्स करते हैं, ताकि उन्हें अच्छी सैलरी पैकेज वाली जॉब मिले. आज हम आपको कुछ ऐसी कंप्यूटर लैंग्वेज के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें सीखने के बाद आप लाखों रुपये सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं. देश में कई डिजिटल प्लेटफार्म हैं जो आपको ये कोर्स बिलकुल फ्री में कराते हैं. आइए जानते हैं उन कंप्यूटर लैंग्वेज कोर्स के बारे जिन्हें करने के बाद आप लाख रुपये सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं…

  1. जावा: जावा विश्व में सबसे व्याप्तिशाली प्रोग्रामिंग भाषाओं में से एक है. इसे सीखने के बाद आप कंपनियों में हाई सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं. जावा कंप्यूटर लैंग्वेज सीखने के लिए आप इंटरनेट पर मौजूद कोर्स कर सकते हैं. इंटरनेट पर बहुत सारे संस्थान इस कोर्स को मुफ्त में भी ऑफर करते हैं, जिन्हें आप कर सकते हैं. अगर भारत की बात करें तो जावा डेवलपर की एवरेज सैलरी पांच लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये सालाना होती है.
  2. पाइथन: पाइथन भी लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषाओं में से एक और ये फाइनेंस, हेल्थ केयर और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में इसका बड़े स्तर पर उपयोग किया जाता है. कंप्यूटर लैंग्वेज पाइथन सीखने के लिए आप जावा की ही तरह इंटरनेट की मदद ले सकते हैं. भारत में पाइथन डेवलपर करीब 5 से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष कमाते हैं.
  3. C++: C++ एक सामान्य-उद्देश्य वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल सिस्टम सॉफ़्टवेयर, गेम डेवलपमेंट और डेस्कटॉप यूजेस के विकास के लिए किया जाता है. आज के समय C++ डेवलपर की डिमांड भी काफी ज्यादा है. C++ डेवलपर की एवरेज सैलरी 5 से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष है. इंटरनेट पर कई संस्थान इस लैंवेज कोर्स को मुफ्त में ऑफर करते हैं.
  4. स्विफ्ट: स्विफ्ट एप्पल की तरफ से डेवेलोप की गई एक बहुत पावरफुल, जनरल पर्पज वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. जिसका इस्तेमाल मैक ओएस, आईओएस और वॉच ओएस प्लेटफॉर्म के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए किया जाता है. देश में स्विफ्ट डेवलपर की एवरेज सैलरी 6 लाख से लेकर 20 लाख रुपये है. अन्य लैंग्वेज कोर्स की तरह ही आप इसे भी इंटरनेट की मदद से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

​BOI Recruitment 2023: बैंक ऑफ इंडिया में होने जा रही 500 पर पर भर्ती, 25 फरवरी तक कर पाएंगे आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit