Shonali Bose Tested Covid Positive: ‘द स्काई इज पिंक’ की डायरेक्टर शोनाली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. डायरेक्ट कोरोना वायरल से संक्रमित पाई गई हैं.
‘द स्काई इज पिंक’ की डायरेक्टर Shonali Bose को दोबारा हुआ Covid
डायरेक्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपना दुख बयां किया है. इस बात की जानकरी खुद शोनाली बोस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
शोनाली बोस ने बयां किया अपना दर्द
उन्होंने लिखा है कि इस मिनट मैं यही हूं. पिछले कई सालों में जितना मैंने महसूस किया है, उससे कहीं ज्यादा बुरा महसूस कर रही हूं. कोविड! क्या आप विश्वास करेंगे कि यह अभी भी आसपास है? 102-3 ज्वर. बिल्कुल सड़ा हुआ महसूस हो रहा है और दोबारा कोविड होने से बहुत परेशान हूं! भगवान ही जानता है कि यह कौन सा तनाव है.’
फैंस ने मांगी दुआएं
बता दें कि ये दूसरी बार है शोनाली बोस को कोविड हुआ है. ऐसे में वह बेहद परेशान नजर आ रही हैं. वहीं फैंस भी उनके लिए चिंचित नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट्स कर शोनाली के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. वहीं पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. हर कोई उनके जल्दी रिकवरी की दुआएं मांग रहा है.
बता दें कि सोनाली एक राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. उनकी पहली फिल्म ‘अम्मू’ थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके बाद उन्होंने ‘मार्गरेटा विद स्ट्रॉ’, ‘द स्काई इज पिंक’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं.