Telangana Video Viral policewomen drag girl student protester by her hair in Hyderabad

Telangana Video Viral: तेलंगाना हाई कोर्ट भवन के न‍िर्माण के ल‍िए कृषि विश्‍वविद्यालय की जमीन के आवंटन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान स्कूटी पर सवार एक पुलिसकर्मी ने छात्रा का पीछा कर उसके बाल खींचे. इसको लेकर सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो बुधवार (25 जनवरी) को वायरल हुआ.

इस वीड‍ियो में स्‍कूटी सवार दो मह‍िला पुल‍िसकर्मी कुछ मीटर तक उस प्रदर्शनकारी युवती का पीछा करती हैं. पीछे बैठी दूसरी पुल‍िसकर्मी युवती के बाल पकड़ लेती है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मह‍िला पुलिसकर्मी के ऐसा करने से प्रदर्शनकारी छात्रा जमीन पर गि‍र जाती है. वह ग‍िरने के बाद पीड़ा होने पर रोने लगती है. 

महिला पुलिसकर्मियों ने क‍िया प्रदर्शनकारी छात्रा का पीछा 

दरअसल, राजेंद्रनगर स्थित कृषि विश्वविद्यालय में एक विरोध प्रदर्शन क‍िया गया तो जब कुछ प्रदर्शनकारी भागने लगे तो पुल‍िस ने उनको एहतियातन हिरासत में लेने की कोशिश की. वायरल वीड‍ियो में दिख रहा है कि महिला पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शकारियों का पीछा करने की कोशिश की.

पीड़ित युवती की पहचान को लेकर पुलिस का कहना है क‍ि यह घटना कुछ समय पहले ही उसके संज्ञान में आई है और मामले की जांच की जाएगी. 

एनएचआरसी से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह

भारत राष्‍ट्र सम‍िति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने अपने X हैंडल पर व‍ीड‍ियो शेयर करते हुए घटना की निंदा की है. उन्होंने राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग से इसमें शामिल लोगों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है. 

‘शांतिपूर्ण छात्र प्रदर्शनकारी को घसीटना आक्रामकता’ 
 
के कविता ने कहा, “तेलंगाना पुलिस से जुड़ी यह हाल की घटना बहुत ही च‍िंंताजनक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है. एक शांतिपूर्ण छात्र प्रदर्शनकारी को घसीटना और प्रदर्शनकारी पर अभद्र व्यवहार करना पुलिस की आक्रामक रणनीति की जरूरत पर गंभीर सवाल खड़े करता है. ऐसे अहंकारी व्यवहार को लेकर तेलंगाना पुलिस बिना शर्त माफी मांगे.”

यह भी पढ़ें: Assam CM Himanta Biswa Sarma: ‘कांग्रेस की आत्मा मरी, सॉफ्ट नक्सल बनी पार्टी’… राहुल पर CM सरमा का पलटवार

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: