​Ministry Of Defence Recruitment 2022 Apply For 419 Posts At Aocrecruitment.gov.in

​SVPNPA Recruitment 2022 Apply For Various Posts Salary 1 Lakh 18 Thousand

SVPNPA  Jobs 2022: इंटर से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर है. सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी ने बीते दिनों एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके मुताबिक एसवीपीएनपीए में कई पद पर भर्ती होनी है. नोटिफिकेशन के अनवर इस भर्ती अभियान के माध्यम से आउटसोर्सिंग के आधार पर सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, फोटोग्राफिक ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, असिस्टेंट (मिनिस्ट्रियल) आदि पद पर भर्ती होगी. इन पद के लिए आवेदन करने का पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों के पास आज आखिरी मौका है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड-2: 2 पद.
  • सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर: 1 पद.
  • फोटोग्राफिक ऑफिसर: 1 पद.
  • जूनियर ट्रांसलेटर: 1 पद.
  • सहायक (मंत्रिस्तरीय): 1 पद.
  • प्रयोगशाला तकनीशियन: 1 पद.

जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय या संस्थान से पद के अनुसार प्रासंगिक विशेषज्ञता में इंटरमीडिएट, पीजी, डिप्लोमा, बीएससी, बीटेक या समकक्ष पाठ्यक्रम से पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित कार्य का अनुभव भी होना चाहिए.

वेतन
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 45,879 रुपये से लेकर 1,18,645 रुपये प्रति माह तक वेतन का दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर होगा.

कैसे करें आवेदन
इन पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.svpnpa.gov.in पर जाकर ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास इस भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज ही. अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने के बाद उसे सम्बंधित डाक्यूमेंट्स के साथ सहायक निदेशक (स्था.आई), सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, शिवरामपल्ली, राघवेंद्र नगर, हैदराबाद, तेलंगाना 500052 के पते पर भेजना होगा.

यह भी पढ़ें-

​UKPSC Recruitment 2022: ​साफ-सुथरी हवा वाली वन विभाग की सरकारी नौकरी, 12वीं कर रखी है तो अप्लाई कर लें

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

More From Author

scorecardresearch

Bull wants to do it: Glenn Maxwell jokes about David Warner, says ready to keep wickets vs England

pm narendra modi tata airbus, Tata Airbus प्रकल्प महाराष्ट्रासाठी किती महत्त्वाचा होता? किती रोजगार आणि किती हजार कोटीची गुंतवणूक गमावली? - how much loss in terms of jobs and finance investment for maharashtra due to tata airbus project iaf project shifted to gujrat

pm narendra modi tata airbus, Tata Airbus प्रकल्प महाराष्ट्रासाठी किती महत्त्वाचा होता? किती रोजगार आणि किती हजार कोटीची गुंतवणूक गमावली? – how much loss in terms of jobs and finance investment for maharashtra due to tata airbus project iaf project shifted to gujrat