Sushil Kumar Modi In MCD Election 2022 Said Aam Aadmi Party Withholds Funds To Defame BJP

MCD Election Campaign 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के 250 वॉर्डों के लिए मतदान 4 दिसंबर को कराया जाएगा. एमसीडी चुनाव में कम दिन बचे होने के चलते सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. दिल्ली के नगर निगम में 15 वर्षों से काबिज बीजेपी को आम आदमी पार्टी बराबर की टक्कर देती नजर आ रही है. सुशील कुमार मोदी महरौली के वॉर्ड नंबर 155 से बीजेपी प्रत्याशी इंदू शर्मा के प्रचार के लिए चुनावी क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.  

महरौली में नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, “मैं बीजेपी की लहर देख रहा हूं, कल भी बुराड़ी इलाके में था. सोमवार (28 नवंबर) को भी कई जगहों पर जा रहा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी एमसीडी में वापसी करेगी.”

बीजेपी को विश्वास है कि पूर्वांचली वोटर्स उन्हें जीत दिलाएंगे और इस बार बीजेपी ने 50 पूर्वांचली उम्मीदवार एमसीडी के चुनाव में उतारे हैं. इन्ही पूर्वांचली वोटर्स को संबोधित करते हुए सुशील मोदी कहते हैं कि ” दिल्ली में 30 प्रतिशत पूर्वांचल के लोग हैं और उनकी मदद से हम पूर्ण बहुमत लेकर आएंगे”.

सुशील मोदी ने कहा कचरा मुक्त बनाएंगे दिल्ली

News Reels

कूड़े को लेकर राजधानी में जमकर हो रही राजनीति पर सुशील मोदी ने कहा, कूड़ा की समस्या सिर्फ दिल्ली की नहीं है, बल्कि भारत के अंदर ऐसा कोई शहर नहीं जहां कूड़ा समस्या नहीं है. उन्होंने कहा बीजेपी ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया है कि आने वाले 5 वर्षों में कूड़े से जुड़ी समस्या का समाधान करेंगे. कचरा मुक्त दिल्ली बनाएंगे. उन्होंने कहा 15 साल से हम हैं और उनकी सरकार को भी 8 सालों से ज्यादा हो गया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल की सरकार ने फंड रोकने का काम किया है जिससे बीजेपी बदनाम हो जाए. 

सुशील मोदी ने महरौली में जनता को संबोधित करते हुए आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अगर फंड भी रोकेगी तो हम नगर निगम को फंड से महरूम होने नही देंगे. लोगों को मालूम है नरेंद्र मोदी की सरकार बिना भेदभाव के सभी राज्यों की मदद करती है. केंद्र एक फॉर्मूले के साथ पैसा देता है और कोई चाह कर भी भेदभाव नहीं कर सकता. आम आदमी पार्टी ,बीजेपी को बदनाम करने के लिए फंड रोकने का काम करती है और अलग अलग हथकंडे अपनाती है. 

बीजेपी के प्रचार में मुख्यमंत्री और स्टार कैंपेनर की वजह

बीजेपी हर चुनाव को चुनौती के रूप में लेती है. हैदराबाद का चुनाव हुआ उसमें भी सभी राष्ट्रीय चेहरे शामिल हुए थे. छोटा चुनाव हो या बड़ा चुनाव सभी चुनौती हैं. सुशील मोदी ने कहा, “कहां लिखा है कि नगर निगम के चुनाव प्रचार में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं आएंगे.” 

ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election: बीजेपी का कारपेट बॉम्बिंग कैंपेन आज भी, CM शिवराज और खट्टर की ताबड़तोड़ रैलियां, जनता के बीच पहुंचेंगे कई दिग्गज

Source link

By jaghit