HP CM Political Adviser: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चुनी जाने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार, 11 दिसम्बर 2022 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही सुनील शर्मा को उनका राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है. इस बात की जानकारी सरकारी प्रेस रिलीज में सामने आई है. इसके साथ ही धनबीर ठाकुर को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किया गया है.
राजनीतिक सलाहकार का पद सरकार में कैबिनेट मंत्री के बराबर माना जाता है. फिलहाल सुनील शर्मा प्रदेश कांग्रेस कमेट के उपाध्यक्ष भी हैं. वीरभद्र सरकार में हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षा नियामक आयोग के सदस्य रहे हैं. इसके अलावा, जिला कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साथ ही वो हमीरपुर से कांग्रेस टिकट के दावेदारों में भी शामिल रहे हैं.
तत्काल प्रभाव से लागू होंगी नियुक्तियां
इन लोगों की नियुक्तियों के आदेश रविवार रात को जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी आरडी धीमान के जारी आदेश के मुताबिक, इनकी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. सरकार की ओर से जारी आदेश में सुनील शर्मा को कैबिनेट रैंक दी गई है. तो धनवीर ठाकुर की अगर बात करें तो वो मंडी जिले की सरकाघाट तहसील के तहत आते हैं. उनके गांव का नाम नगरवीं है. वो पिछले 12 सालों से बतौर तहसीलदार प्रदेश में सेवाएं देते रहे हैं.
News Reels
पहली कैबिनेट में बहाल करेंगे OPS
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने के लिए ‘ओल्ड पेंशन स्कीम’ बहाली के वादे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. OPS को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपना वादा पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को ओ.पी.एस. दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों के साथ बैठकर इसको लेकर चर्चा करेंगे और पहली कैबिनेट में इस पर काम करेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा उन्हें थोड़ा समय दें, वे जनता और सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों के हित में काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: Himachal News: शपथ लेने के बाद बोले हिमाचल प्रदेश के CM- ये सुक्खू की नहीं जनता की सरकार है, OPS पर किया यह एलान