State Bank Of India SBI Has Invited Applications For 1673 Probationary Officer PO Posts.

SBI PO Notification 2022 : बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के पास एक शानदार मौका है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर ( पीओ ) के 1673 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2022 यानी कल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई.इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in , https://bank.sbi/careers , https://www.sbi.co.in/career पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है.

योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री. फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि उम्मीदवार का ग्रेजुएशन 31 दिसंबर 2022 तक किया होना जरूरी है. चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट अकाउंटेंट्स भी एप्लाई कर सकते हैं.

जानें कब होंगे एग्जाम 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 22 सितंबर से 12 अक्टूबर
चरण- I: ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा –  17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022
चरण- II: ऑनलाइन मुख्य परीक्षा –  जनवरी 2023 या फरवरी 2023
चरण- III: साक्षात्कार (या साक्षात्कार और समूह अभ्यास) – फरवरी/मार्च 2023

अप्लाई करने के लिए यह होनी चाहिए आयु सीमा
दिनांक 01.04.2021 तक, 21 वर्ष से कम नहीं और 30 वर्ष से अधिक नहीं 1.04.2022 को यानी उम्मीदवारों का जन्म 1.04.2001 के बाद और 2.04.1992 (दोनों दिन सम्मिलित) से पहले नहीं होना चाहिए.अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-मलाईदार परत) के लिए 3 वर्ष, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) – पीडब्ल्यूडी (एससी / एसटी) के लिए 15 वर्ष की छूट होगी.

चयन व परीक्षा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चयन प्रक्रिया प्रीलिम्स, मेन्स, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा. मेन्स में पास उम्मीदवारों को तीसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

​इस संस्थान में निकली 56​,​000​ रुपये महीने सैलरी की नौक​री​, इस तारीख को वॉक इन इंटरव्यू में हो जाएं शामिल

​MAIDS Jobs 2022: लैब टेक्नीशियन सहित कई पद पर निकली भर्ती, यहा देखें डिटेल्स

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit