Deepotsav in Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में अगले दीपोत्सव (Deepotsav) को भव्य बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. दीपोत्सव स्थल राम की पैड़ी (Ram ki Paidi) की दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए राम की पैड़ी के स्लोप पर एम्फीथिएटर और स्टेडियम की तरह सीढ़ियां बनाए जाएंगी. इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है. दीपोत्सव से राम की पैड़ी को अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली है अब यह स्थल सैलानियों और श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है.
अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू होगा. अगले दीपोत्सव में श्रद्धालुओं की बैठने की क्षमता बढ़ जाएगी. दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राम की पैड़ी को बहुत सुंदर बनाया है. इसे हरिद्वार की हर की पैड़ी की तरह विकसित करने का प्रयास किया गया है. अब राम की पैड़ी की भव्यता हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित रही है.
दीपोत्सव पर अयोध्या ने नया विश्वरिकार्ड बनाया
बता दें कि बीते 23 अक्तूबर को दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर 15.76 लाख दीप जलाकर अयोध्या ने नया विश्वरिकार्ड बनाया है. दीपक को जलाने के लिए 22 हजार वॉलंटियर लगाए गए थे. इस बार अयोध्या दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शामिल होने पहुंचे थे. इस अवसर पर पीएम मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गिनीज रिकॉर्ड प्रमाण पत्र प्रदर्शित किया था.
ताज़ा वीडियो
“पीएम मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ था दीपोत्सव”
इससे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि पर रामलला की पूजा की थी. 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद मोदी की यह पहली अयोध्या यात्रा थी. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा था कि अयोध्या का दीपोत्सव 6 साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से शुरू हुआ था.
ये भी पढ़ें-