Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में आज बड़े खुलासे हो सकते हैं. माना जा रहा है कि आज आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. शुक्रवार (18 नवंबर) को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने निर्देश दिया था. नार्को टेस्ट में आफताब अमीन पूनावाला से करीब 50 से ज्यादा सवाल पूछे जा सकते हैं. इस दौरान आफताब, उसके प्रोफेशनल करियर और श्रद्धा को लेकर सवाल किए जाएंगे.
साकेत कोर्ट ने रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब को 5 दिन के अंदर नारकोटिक्स करने का आदेश दिया था. अदालत ने यह भी आदेश दिए थे कि आरोपी आफताब पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल न किया जाए. हालांकि जब भी किसी आरोपी का नार्को टेस्ट करवाया जाता है, तब उसकी रजामंदी भी जरूरी होती है. इसी वजह से कोर्ट में उसकी सहमति से संबंधित सवाल पूछा गया था.
मीरा रोड इलाके में हुई पूछताछ
दिल्ली पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है. इसी सिलसिले में रविवार (20 नवंबर) को मुंबई के मीरा रोड इलाके में पहुंची. सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस और मानिकपुर पुलिस एक ऐसे व्यक्ति से पूछताछ कर रही है जिसने श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली पहुंचने में मदद की थी.
News Reels
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि वसई पूर्व में एक फ्लैट तीसरा और आखिरी घर है जहां श्रद्धा और आफताब दिल्ली जाने से पहले एक साथ रहते थे. अब दिल्ली पुलिस ने गोविंद यादव नाम के एक व्यक्ति से पूछताछ की, जो कथित तौर पर वसई ईस्ट फ्लैट से दिल्ली के छतरपुर तक घरेलू सामान ले जाने में मदद करता था. 5 जून, 2022 के एक बिल से पता चला है कि इस व्यक्ति को लगेज शिफ्टिंग के लिए 20,000 रुपये दिए गए थे.
मर्डर वेपन को लेकर होंगे सवाल
साथ ही पुलिस लगातार मर्डर वेपन और श्रद्धा के सिर की तलाश में जुटी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी आफताब पुलिस को गुमराह करने और जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है. वह हत्या में इस्तेमाल किए गए वेपन की जानकारी नहीं दे रहा है. इस नार्को टेस्ट में यह भी उगलवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: