Shraddha Murder Case Accused Aftab Family Missing From Mumbai Mira Road Flat From Last Week Know Neighbors Reactions

Shraddha Murder Case News: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) का परिवार मुंबई (Mumbai) के मीरा रोड (Mira Road) स्थित फ्लैट से पिछले करीब हफ्तेभर से लापता है. मुंबई के बाहरी इलाके स्थित हाउसिंग सोसायटी (Mira Road Residential Society) के निवासी यह जानकर हैरान हैं कि उनके पड़ोस में ही रहने वाले एक परिवार के एक सदस्य पर उसकी ‘लिव-इन-पार्टनर’ की हत्या करने और उसके टुकड़े करने के आरोप हैं.

पूनावाला का परिवार पिछले महीने दिवाली के आसपास वसई से मीरा रोड आवासीय सोसायटी में रहने आ गया था. इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि उसने आफताब पूनावाला को नहीं देखा है, जिसे दिल्ली पुलिस ने वालकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

सोसायटी में लोग क्या कह रहे?

एक निवासी ने कहा, ‘‘यह जानकर हैरानी होती है कि आफताब ने उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए और उन्हें 300 लीटर के फ्रिज में अपने आवास पर हफ्तों तक रखा और फिर कई दिनों तक दिल्ली के महरौली के जंगल में फेंकता रहा.’’ बंद फ्लैट को दिखाते हुए शख्स ने कहा, ‘‘परिवार इस इमारत की 11वीं मंजिल पर दिवाली के आसपास दो बेडरूम के फ्लैट में रहने आया था लेकिन पिछले हफ्ते से इसमें ताला लगा हुआ है.’’

News Reels

‘हत्याकांड की खबर के बाद वापस लौटा था परिवार’

शख्स ने कहा कि इमारत में आने के तुरंत बाद, आफताब के माता-पिता और भाई सहित परिवार के सदस्य घूमने चले गए थे और इस जघन्य अपराध की खबर के बाद वापस लौट आए. उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हमने उन्हें (आफताब के पिता अमीन और मां मुनीरा) दो बार देखा जब वे अपने फ्लैट के बाहर कूड़ेदान रख रहे थे. अमीन भाई, मुनीरा और उनके बेटे बातूनी हैं. हमने उन्हें पिछले एक हफ्ते से नहीं देखा है.’’

शख्स ने कहा, ”आफताब के बारे में खबर चलने के बाद से पूनावाला परिवार तनाव में था. हम नहीं जानते कि वे अब कहां हैं.’’ हाउसिंग सोसाइटी के चार विंग हैं- ए, बी, सी और डी. पहली तीन विंग में 21 मंजिला इमारतें हैं जबकि विंग डी, जहां पूनावाला परिवार रहने आया था, उसमें 18 मंजिल हैं और हर प्रत्येक तल पर आठ फ्लैट हैं.

चौकीदार ने यह कहा

इमारत के चौकीदार ने कहा कि उन्हें पूनावाला परिवार के बारे में पता नहीं था क्योंकि यह काफी बड़ी हाउसिंग सोसायटी है और सभी लोगों की हर समय निगरानी करना संभव नहीं है. स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी थी कि पूनावाला परिवार एक अज्ञात स्थान पर चला गया है और अब उसका कोई अता पता नहीं है. इसके बाद मीडिया ने सोसायटी का मुआयना किया. इससे पहले शुक्रवार (18 नवंबर) को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने श्रद्धा वालकर के एक करीबी दोस्त का बयान उसके गृहनगर वसई में दर्ज किया था.

पुलिस के अनुसार, आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की पिछले 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे. आरोपी ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन हफ्ते तक एक बड़े फ्रिज में रखा और बाद में उन्हें कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा. 

यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा के मैनेजर करण बारी का होगा बयान दर्ज, अफताब का राज खोलने वाला पहला शख्स

Source link

By jaghit