Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद विपक्षी दलों के कई नेताओं ने उनके समर्थन में आवाज उठाई. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार (2 अप्रैल) को इसे चौंकाने वाली बात कहा. उन्होंने कहा कि ‘लोकसभा से राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विपक्षी एकता की लहर का स्वागत है. यह चौंकाने वाली है.’
न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में कांग्रेस सांसद ने कहा कि कई विपक्षी दलों को एकता का फॉर्मूला समझ में आने लगा है. उन्होंने कहा कि ‘एकजुट होकर हम खड़ें रहेंगे और अलग-अलग होकर गिर पड़ेंगे’ की कहावत की सच्चाई को विपक्षी दलों ने महसूस करना शुरू कर दिया है.
‘अगर मैं नेतृत्व करता तो…’
तिरुवनन्तपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस वास्तविक जनाधार की बात करते हुए कहा कि अगर मैं पार्टी नेतृत्व में होता तो छोटे दलों (क्षेत्रीय पार्टियों) को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने के लिए प्रोत्साहित करता. बता दें कि लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद भले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पक्ष में कई विपक्षी नेताओं के बयान आए हों, लेकिन ये समर्थन सिर्फ बयानों तक ही सीमित है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर किए जा रहे विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर स्थिति जस की तस बनी हुई है. आसान शब्दों में कहें तो अभी भी गैर-कांग्रेसी गठबंधन तैयार करने की कोशिशों में कोई कमी नहीं आई है.
राहुल गांधी बने बीजेपी के लिए गंभीर खतरा
शशि थरूर ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी इससे घबरा गई है. उन्होंने कहा कि सालों तक बीजेपी ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाने की कोशिश की, लेकिन अब उन्हें एहसास हुआ कि वह उनके लिए एक गंभीर खतरा हैं. बता दें कि कांग्रेस ने दावा किया था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी को कन्याकुमारी से कश्मीर तक लोगों का भरपूर समर्थन मिला था. इतना ही नहीं, अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भी कांग्रेस काफी उत्साहित है. दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने लंबा समय कर्नाटक में बिताया था.
ये भी पढ़ें: