SBI Recruitment 2022: एसबीआई ने कुछ समय पहले 1400 से अधिक पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इन रिक्तियों के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस चल रहा है. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन के योग्य हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2022 को शुरू हो गई थी और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 10 जनवरी 2023. ये पद खासतौर पर एसबीआई के रिटायर्ड ऑफिसर के लिए हैं जिनके लिए एसबीआई के सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारी, एसबीआई के पूर्ववर्ती सहयोगी बैंक के कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन करें अप्लाई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1438 पद भरे जाएंगे. इनके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – sbi.co.in. इस वेबसाइट से इन रिक्तियों के विषय में डिटेल भी पता किया जा सकता है.
कौन कर सकता है आवेदन
इन पद के लिए शैक्षिक योग्यता जैसी कोई शर्त नहीं है. संबंधित क्षेत्र में काम कर चुके कर्मचारी जिन्हें काम की जानकारी और अनुभव तो हो ही साथ ही जिनमें सामर्थ्य भी हो, वे अप्लाई कर सकते हैं. चूंकि ये पद रिटायर्ड ऑफिसर के लिए हैं तो आयु सीमा की बात करें तो इनके लिए बैंक से 60 साल की उम्र में रिटायर कर्मचारी अप्लाई कर सकते हैं.
चयन कैसे होगा
एसबीआई के इन पद पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है. प्राप्त आवेदनों में से जो योग्य समझे जाएंगे पहले उन एप्लीकेशन को चुना जाएगा और फिर चुने गए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होगा. इसके पासिंग मार्क्स बैंक द्वारा तय किए जाएंगे.
मिलेगी इतनी सैलरी
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पद के अनुसार सैलरी मिलेगी. क्लरिकल पद के लिए सैलरी 25,000 रुपये है, जेएमजीएस – I के लिए सैलरी 35,000 रुपये है और एमएमजीएस – II और एमएमजीएस – III के लिए सैलरी 40,000 रुपये है. अन्य किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: KVS में निकले 13404 पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI