SBI Retired Officer Recruitment 2022 Last Date : एसबीआई ने कुछ समय पहले रिटार्यड ऑफिसर के बंपर पद पर भर्ती निकली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अप्लाई करने की लास्ट डेट भी एक बार आगे बढ़ायी जा चुकी है. आज यानी 31 जनवरी 2023 इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की बढ़ी हुई लास्ट डेट है. आज के बाद इनके लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा. पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 जनवरी थी जिसे बाद में एक्सटेंड कर दिया गया था. इसलिए अगर किसी भी वजह से आप अभी तक आवेदन न कर पाए हों तो अब अप्लाई कर सकते हैं. आज के बाद आपको ये मौका नहीं मिलेगा.
जानते हैं आवेदन संबंधी जरूरी डिटेल
- आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sbi.co.in.
- इन रिक्तियों के लिए एसबीआई के सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारी, एसबीआई के पूर्ववर्ती सहयोगी बैंक के कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां खासतौर पर उन्हीं के लिए हैं.
- एसबीआई में निकले इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता ये है – sbi.co.in/careers.
- इन रिक्तियों के लिए एसबीआई के रिटायर्ड ऑफिसर आवेदन कर सकते हैं इसलिए कोई शैक्षिक योग्यता का बंधन नहीं है.
- कैंडिडेट को इस क्षेत्र का अनुभव और संबंधित एरिया में काम करने की क्षमता होनी चाहिए.
- एज लिमिट की बात करें तो जो कर्मचारी बैंक से 60 साल की उम्र में रिटायर हुए हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं.
- इन पद पर सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट्स को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. पहले उन्हें शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. फिर चुने हुए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू 100 अंक का होगा. इसके पासिंग मार्क्स बैंक द्वारा तय किए जाएंगे.
- इसके बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. अगर एक से ज्यादा कैंडिडेट के एक जैसे अंक आते हैं तो कम उम्र के उम्मीदवार को महत्व दिया जाएगा.
- सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पद के अनुसार सैलरी मिलेगी. क्लरिकल पद के लिए सैलरी 25,000 रुपये है, जेएमजीएस – I के लिए सैलरी 35,000 रुपये है और एमएमजीएस – II और एमएमजीएस – III के लिए सैलरी 40,000 रुपये है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: JAC बोर्ड 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI