SBI CBO Recruitment 2022 Apply For More Than 1400 Posts At Sbi.co.in

State Bank of India Jobs 2022: अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने सर्किल आधारित अधिकारियों (CBO) के पद पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती अभियान 1400 नियमित और 22 बैकलॉग रिक्तियों को भरेगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in के करियर पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर है.

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या समकक्ष होना चाहिए. इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) और मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 वर्ष का बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

कब होगी परीक्षा
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा 4 दिसंबर के लिए निर्धारित की गई है. ऑनलाइन लिखित परीक्षा दो सेक्शन पर आधारित होगी. पहला ऑब्जेक्टिव और दूसरा डिस्क्रिप्टिव. एग्जाम के लिए 2 घंटे के ऑब्जेक्टिव पेपर में 120 अंकों के 120 सवाल (इंग्लिश, बैंकिंग, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर एप्टीट्यूड) पूछे जाएंगे. जबकि डिस्क्रिप्टिव में इंग्लिश राइटिंग का टेस्ट लिया जाएगा. यह सेक्शन 50 नंबरों का होगा जिसके लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा. ऑब्जेक्टिव टेस्ट में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

इतनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों की बेसिक पे 36 हजार रुपये होगी. इसके अलावा उम्मीदवारों को अन्य भत्तों को लाभ मिलेगा.

कैसे करें अप्लाई
इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट पर जाकर 7 नवंबर तक आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़ें-

​​HAL Jobs 2022: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में नौकरी पाने का शानदार मौका, मिलेगी बढ़िया सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit